शेर के गले में घड़ी, पंजे में कमल, राउत ने शेयर किया कार्टून, जानें क्या है इसके मायने

Maharashtra assembly election shivsena sanjay raut share cartoon tiger ncp watch bjp
शेर के गले में घड़ी, पंजे में कमल, राउत ने शेयर किया कार्टून, जानें क्या है इसके मायने
शेर के गले में घड़ी, पंजे में कमल, राउत ने शेयर किया कार्टून, जानें क्या है इसके मायने

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना के बीच 50-50 के फॉर्मूले पर मंथन चल रहा है। इस बार महाराष्ट्र बीजेपी को 19 और शिवसेना को 6 सीटों का नुकसान हुआ है। हालांकि दोनों पार्टियों की जोड़ी में सत्ता वापसी की है। इस बीच शिवसेना के नेता संजय राउत ने आज (शुक्रवार) सुबह ट्विटर पर एक कार्टून शेयर किया है। जिसमें टाइगर के हाथ में कमल का फूल दिखाया गया है। खास बात ये भी है कि इस टाइगर के गले में एक घड़ी है। संजय राउत ने ट्विटर पर साझा किए इस कार्टून पर कैप्शन लिखा है, ‘शानदार व्यंग्य वाला चित्र, बुरा न मानो दिवाली है’

 

बता दें कि शिवसेना खुद को बतौर शेर के तौर पर प्रोजेक्ट करती है और उसने गले में जो घड़ी टांगी है वह NCP का चुनाव चिन्ह है। वहीं शेर के पंजे में कमल है जो भाजपा का चिन्ह है। यानी इस कार्टून के जरिए शिवसेना सीधा संदेश देना चाहती है कि शिवसेना के पास राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) का समर्थन है और उसके हाथ में कमल का फूल है. यानी अगर बीजेपी से बात ना बनी तो NCP का साथ भी उनके पास है। महाराष्ट्र में कुल 288 सीटें हैं और बहुमत के लिए 145 का आंकड़ा चाहिए. अभी बीजेपी और शिवसेना के पास बहुमत है, लेकिन अगर शिवसेना और एनसीपी भी साथ आई तो क्या कुछ संभावनाएं हैं

क्या संभव है ?


बहुमत के लिए – 145

शिवसेना+BJP: 105+56= 161

शिवसेना+ NCP: 56+54= 110

बीजेपी+ NCP: 105+54= 159

कांग्रेस+NCP: 44+54= 98

कांग्रेस+NCP+शिवसेना: 44+54+56 = 154

 

 

 

Created On :   25 Oct 2019 1:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story