COVID-19: मप्र में संक्रमितों की संख्या 2 हजार पार, इन जिलों में लॉकडाउन में कोई छूट नहीं

COVID-19: मप्र में संक्रमितों की संख्या 2 हजार पार, इन जिलों में लॉकडाउन में कोई छूट नहीं

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में अब तक कुल 2049 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, इनमें से कुल 99 लोगों की मौत हो चुकी हैं। वहीं कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित भोपाल, इंदौर समेत 12 जिलों में लॉकडाउन में कोई छूट नहीं मिलेगी।

मिनी मुंबई इंदौर में संक्रमितों का आंकड़ा 1200 के करीब
इंदौर में शनिवार को कोरोना के 91 नए पॉजिटिव केस सामने आए जिसके बाद जिले में कुल मामलों की संख्या 1176 हो गई। इनमें 57 मरीजों की जान जा चुकी है। राजधानी भोपाल में अब तक कोरोना के 401 मरीज पाए गए हैं, इनमें  से 9 लोगों की मौत हुई है। 

COVID-19: अब मप्र में भी प्लाज्मा थैरेपी से होगा कोरोना मरीजों का इलाज!

वहीं कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए फैसला लिया गया है कि, भोपाल में 3 मई तक लॉक डाउन में कोई छूट नही मिलेगी। भोपाल कलेक्टर ने कहा, 3 मई को बाद समीक्षा कर निर्णय लिया जाएगा। अभी जो व्यवस्थायें लागू है उसी अनुसार दूध, सब्जी,और किराना दुकाने चालू रहेगी,अन्य कोई अतिरिक्त छूट नही दी गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी साफ कहा है कि, इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, धार और खरगोन में दुकानें बंद रहेंगी। सीएम ने कहा है कि, कन्टेनमेंट और हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में दुकानें खोलने का कोई सवाल ही नहीं है।

मप्र के इन जिलों में टोटल लॉकडाउन रहेगा
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, खरगोन, मुरैना, बड़वानी, होशंगाबाद, खंडवा, धार, देवास और विदिशा

14 जिलों में आंशिक राहत 
राजगढ़,अलीराजपुर,आगर मालवा, टीकमगढ़, रतलाम, मंदसौर, शाजापुर, सागर, रायसेन, श्योपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, ग्वालियर (आज टोटल लॉकडाउन)

26 जिलों को सशर्त राहत- सीहोर, झाबुआ, नीमच, दतिया, दमोह, पन्ना, भिंड, गुना, कटनी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, रीवा, सिंगरौली, अशोकनगर, सीधी, नरसिंहपुर, सतना, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, निवाड़ी, छतरपुर, सीहोर, झाबुआ ,नीमच।

Created On :   25 April 2020 7:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story