Mumbai Attack 26/11 Case: शिकंजे में 26/11 हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा, पहली PHOTO आई सामने, जानें NIA ने क्या कहा

शिकंजे में 26/11 हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा, पहली PHOTO आई सामने, जानें NIA ने क्या कहा
  • पालम एयरपोर्ट पर उतारा गया तहव्वूर राणा को
  • पहली PHOTO आई सामने
  • NIA के शिकंजे में तहव्वुर राणा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार शाम को 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया। अब राणा की एक फोटो सामने आई है। जिसमें वह एनआईए की गिरफ्त में नजर आ रहा है। फोटो में राणा सफेद बाल-दाढ़ी और ब्राउन शर्ट जंपसूट में नजर आ रहा है। यह गिरफ्तारी अमेरिका से उसके सफल प्रत्यर्पण के बाद नई दिल्ली पहुंचने पर की गई।

पालम एयरपोर्ट पर उतारा गया तहव्वूर राणा को

राणा को अमेरिका के लॉस एंजिल्स से एक विशेष विमान में NSG और NIA की टीमों द्वारा नई दिल्ली लाया गया, जिसमें वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर NIA की जांच टीम ने सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद तहव्वुर राणा को विमान से उतरते ही गिरफ्तार किया।

26/11 के मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइड तहव्वुर राणा मुख्य रूप से शिकागो (अमेरिका) में रहा था। हालांकि, उसके पास पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिकता भी है। अब इस पूरे मामले को लेकर एनआईए का बयान सामने आया है।

एनआईए का आया बयान

एनआईए ने अपने बयान में कहा कि यूएसडीओजे, अमेरिकी स्काई मार्शल की सक्रिय सहायता से NIA ने प्रत्यर्पण प्रक्रिया के दौरान अन्य भारतीय खुफिया एजेंसियों, एनएसजी के साथ मिलकर काम किया। इसमें भारत के विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय ने भी मामले को सफल निष्कर्ष तक ले जाने के लिए अमेरिका में अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय किया।

एनआईए ने कहा- कैलिफोर्निया के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने 16 मई 2023 को तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण का आदेश दिया था। इसके बाद तहव्वुर राणा ने नौवीं सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स में मुकदमे दायर किए, जिनमें से सभी खारिज कर दिए गए। इसके बाद तहव्वुर ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में एक रिट ऑफ सर्टिओरी, दो बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिकाएं और एक आपातकालीन आवेदन दायर किया, जिसे भी खारिज कर दिया गया।

मुंबई हमले को लेकर एनआईए का बयान

एनआईए ने आगे कहा- राणा पर डेविड कोलमैन हेडली, लश्कर-ए-तैयबा (LeT) हरकत-उल-जिहादी इस्लामी (HUJI) और पाकिस्तान के अन्य आतंकियों के साथ मिलकर 2008 में मुंबई में आतंकी हमलों को अंजाम देने की साजिश रचने का आरोप है। गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 (UAPA) के तहत लश्कर-ए-तैयबा और हरकत-उल-जिहादी इस्लामी को आतंकवादी संगठन घोषित किया है।

पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा है कि उसका मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा से कोई लेना-देना नहीं है। पाकिस्तान ने कहा कि तहव्वुर राणा एक कनाडाई नागरिक है और उसने लगभग दो दशकों से अपने पाकिस्तानी दस्तावेजों को अपडेट नहीं कराया है। राणा मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ ​​दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है।

Created On :   10 April 2025 3:41 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story