प्रधानमंत्री मोदी के यूरोपीय दौरे का आखिरी दिन, फ्रांसीसी राष्ट्रपति से आज करेंगे मुलाकात
- द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज तीन दिवसीय यूरोप दौरा समाप्त हो जाएगा। पीएम मोदी दौरे के आखिरी तीसरे दिन फ्रांस जाएंगे। जहां वो फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ कुछ घंटे बातचीत करेंगे।
कोपेनहेगन में डेनमार्क के साम्राज्य की महारानी मार्गरेट II से मिले
Met Her Majesty, the Queen of the Kingdom of Denmark, Margrethe II in Copenhagen. pic.twitter.com/YZkS1BJbIH
— Narendra Modi (@narendramodi) May 3, 2022
इससे पहले मंगलवार को पीएम मोदी ने कोपनहेगन में डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट्टे फ्रेडेरिक्सेन से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा की। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों को लेकर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई ।
Dagens program i København blev gjort endnu mere specielt med deltagelse af statsminister Frederiksen. Jeg er hende taknemmelig for hendes venlige ord om Indien og det indiske samfund i Danmark. @Statsmin pic.twitter.com/Y8gOmRiMB8
— Narendra Modi (@narendramodi) May 3, 2022
भारत के पास स्केल और स्पीड के साथ-साथ Share and Care की Values भी हैं। इसलिए Global Challenges से निपटने के लिए भारत की कैपेसिटी में Invest करना पूरी दुनिया के हित में है
भारत के पास स्केल और स्पीड के साथ-साथ Share and Care की Values भी हैं। इसलिए Global Challenges से निपटने के लिए भारत की कैपेसिटी में Invest करना पूरी दुनिया के हित में है। pic.twitter.com/mKpml94wPY
— Narendra Modi (@narendramodi) May 3, 2022
Created On :   4 May 2022 8:16 AM IST