कमलेश तिवारी हत्याकांड: हत्यारों को पिस्टल उपलब्ध कराने वाला युवक गिरफ्तार

Kamlesh Tiwari Murder Case:  Arrested one Yusuf Khan, an accused in the case from Kanpur
कमलेश तिवारी हत्याकांड: हत्यारों को पिस्टल उपलब्ध कराने वाला युवक गिरफ्तार
कमलेश तिवारी हत्याकांड: हत्यारों को पिस्टल उपलब्ध कराने वाला युवक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। हिंदू महासभा के पूर्व नेता और हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते और गुजरात एटीएस ने हत्यारों को पिस्टल उपलब्ध कराने वाले आरोपी को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम यूसुफ खान है जो मूल रूप से यूपी के फतेहपुर का रहने वाला है। बता दें कि बीते 18 अक्टूबर को लखनऊ स्थित उनके घर में घुसकर दो लोगों ने कमलेश तिवारी की हत्या कर दी थी।

आरोपी यूसुफ खान के पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिसकी फारेंसिक जांच करवाई जाएगी। इसके बाद एक कॉल डिटेल के आधार पर आगे कार्रवाई होगी। फिलहाल टीम उससे पूछताछ कर रही है। युसुफ ने बताया है कि उसने सूरत में हत्यारों को पिस्टल दी थी। युसूफ खान पिछले कुछ समय से गुजरात में रह रहा था। वहीं, अभी तक करीब एक दर्जन आरोपी अब तक इस मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

आपको बता दें कि हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी (50) की दो बदमाशों ने लखनऊ में बेरहमी से हत्या कर दी थी। दोनों बदमाश भगवा कपड़े पहने हुए थे और मिठाई के डिब्बे में पिस्टल व चाकू छिपाकर लाए थे। इसके बाद 31 अक्टूबर को इस मामले में बरेली एटीएस ने कमलेश तिवारी के हत्यारोपित के मददगार वकील नावेद के तीसरे साथी कामरान को गिरफ्तार किया था। जिसने हत्यारोपितों की नेपाल पहुंचाने में मदद की थी।

सूत्रों के अनुसार दोनों हत्यारोपियों से बरेली से गिरफ्तार नावेद का आमना-सामना कराया गया था। इस दौरान हत्यारोपियों और नावेद के बयानों को क्रॉस चेक भी किया गया था। नागपुर से आसिम की गिरफ्तारी के बाद इन आरोपियों को नेपाल से शाहजहांपुर लाने का भी आरोप है। कमलेश तिवारी के हत्यारों के मददगारों की लगातार गिरफ्तारी चल रही है। क्राइम टीम के साथ ही एसटीएफ व एटीएस लगातार सक्रिय है।

Created On :   2 Nov 2019 9:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story