हैदराबाद: एनकाउंटर पर सामने आई राजनेताओं की प्रतिक्रिया- कहीं समर्थन तो कहीं सवाल
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक की निर्मम दुष्कर्म और हत्या के बाद पुलिस ने आज(शुक्रवार) आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया। चारों आरोपी उसी स्थान पर मारे गए जहां उन लोगों ने हैदराबाद के बाहरी इलाके में शमशाबाद के पास डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर जला दिया। क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए हैदराबाद पुलिस आरोपियों को मौके पर ले गई थी। जहां आरोपियों मे भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने उन्हें मार गिराया। मुठभेड़ में मोहम्मद आरिफ (26), चिंताकुंटा चेन्नाकेशवुलु (20), शिवा (20) और नवीन (20) मारे गए। सभी तेलंगाना के नारायणपेट के रहने वाले थे। इस घटना पर सपा सांसद जया बच्चान ने कहा कि देर आए दुरुस्त आए।
#WATCH Samajwadi Party MP Jaya Bachchan on accused in the rape and murder of the woman veterinarian in Telangana killed in an encounter: Der aaye, durust aaye...der aaye, bohot der aaye.. pic.twitter.com/sWj43eNCud
— ANI (@ANI) December 6, 2019
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जब एक अपराधी भागने की कोशिश करता है। तो पुलिस के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं बचता। यह कहा जा सकता है कि न्याय किया गया है।
Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel on all four accused in rapemurder of woman veterinarian in Telangana killed in encounter: When a criminal tries to escape, police are left with no other option, it can be said that justice has been done. pic.twitter.com/5kw96wG34q
— ANI (@ANI) December 6, 2019
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एनकाउंटर पर खुशी जाहिर की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, हैदराबाद में नरपिशाचों को उनके पाप की सजा मिली। पूरे देश को बड़ा सुकून मिला। दुष्टों के साथ यही व्यवहार होना चाहिए। जो जस कीन तो तस फल चाखौं।
हैदराबाद में नरपिशाचों को उनके पाप की सजा मिली। पूरे देश को बड़ा सुकून मिला। दुष्टों के साथ यही व्यवहार होना चाहिए।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 6, 2019
।।जो जस कीन तो तस फल चाखौं।।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीते दिनों हैदराबाद फिर उन्नाव की घटना हुई। इसी कारण अब इस एनकाउंटर पर लोग खुशी जा रहे हैं। इससे जस्टिस सिस्टम पर भी सवाल खड़े होते हैं। जनता का एजेंसियों से भरोसा उठ गया है। ऐसे में समाज को चिंतन करना होगा और सरकारों को कार्यवाही करनी होगी।
Delhi CM Arvind Kejriwal on #Telangana encounter: It is also something to be worried about, the way people have lost their faith in the criminal justice system. Together all the governments will have to take action on how to strengthen criminal justice system. 2/2 https://t.co/bDXkXqnRS7 pic.twitter.com/oDZDeretFh
— ANI (@ANI) December 6, 2019
बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी हुआ बहुत भयानक हुआ है इस देश के लिए। एनकाउंटर इसका सॉल्यूशन नहीं है। आरोपियों को एक न्यायिक प्रक्रिया के तहत सजा मिलनी चाहिए थी।
BJP MP Maneka Gandhi on Telangana encounter: Jo bhi hua hai bohot bhayanak hua hai is desh ke liye, you cannot kill people because you want to. You cannot take law in your hands, they(accused) would have been hanged by Court anyhow pic.twitter.com/4in4sBMJDp
— ANI (@ANI) December 6, 2019
शिवसेना प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर हैदराबाद एनकाउंटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
As a woman this encounter makes me feel that the absence of fear of lawwith incidents increasing in gruesomeness this will instill fear in the mind of perpetrators of such crimes.However onus on Hyd police to show investigation reports evidence if these were actual perpetrators
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) December 6, 2019
मप्र की पूर्व सीएम उमा भारती ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि मैं अभी हिमालय उत्तराखंड में गंगा किनारे हूं, तेलंगाना में महिला वेटनरी डॉक्टर के साथ दुराचरण के बाद हत्या के किए जाने की घटना से मैं बहुत दुखी थी। किंतु अभी सवेरे मैंने समाचार सुना कि सीन रिक्रिएट करने के दरम्यान भागने की कोशिश में चारों अपराधी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए। इस घटना को अंजाम देने वाले सभी पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मी अभिनंदन के पात्र हैं।
1. मैं अभी हिमालय उत्तराखंड में गंगा किनारे हूं, तेलंगाना में महिला वेटनरी डॉक्टर के साथ दुराचरण के बाद हत्या किए जाने की घटना से मैं बहुत दुखी एवं क्षुब्ध थी।
— Uma Bharti (@umasribharti) December 6, 2019
आप आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि इस मामले में देशभर में जनता जिस तरह संतोष जाहिर कर रही है। उससे साफ है कि देश का क्रिमिनस जस्टिस सिस्टम फेल है और जनता का भरोसा उठ चुका है। चारों आरोपी अगर पुलिस गिरफ्त से भागने की कोशिश कर रहे थे तो उस वक्त पुलिस के पास इसके अलावा और कोई चारा ही नहीं था।
इस मामले में देश भर में जनता जिस तरह संतोष ज़ाहिर कर रही है उससे साफ़ है कि देश का क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम फ़ेल है और जनता का भरोसा उससे उठ चुका है।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) December 6, 2019
चारों आरोपी अगर पुलिस गिरफ़्त से भागने की कोशिश कर रहे थे तो उस वक़्त पुलिस के पास इसके अलावा और कोई चारा ही नही था। pic.twitter.com/i1qQd9N4WX
Created On :   6 Dec 2019 12:21 PM IST