भीम आर्मी के चंद्रशेखर को कुछ हुआ तो यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं होगा : जिग्नेश
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। दलित नेता और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी सहारनपुर हिंसा के मामले में आरोपी और भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर उर्फ रावण के पक्ष में उतर आए हैं। उन्होंने धमकी दी है कि अगर भीम आर्मी के चंद्रशेखर को कुछ हुआ तो यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं होगा। शनिवार को एक के बाद एक दो ट्वीट करते हुए जिग्नेश मेवाणी ने कहा, "भीम आर्मी के चंद्रशेखर उर्फ रावण को कुछ हुआ तो यह भारतीय लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं होगा। अपना हौसला हम टूटने नहीं देंगे।" उन्होंने कहा, "भीम आर्मी के चंद्रशेखर उर्फ रावण 2019 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की राह में रोड़ा हैं और इसीलिए बीजेपी उनको निशाना बना रही है। हम रावण को बाहर निकालने के लिए संघर्ष करेंगे।"
If anything happens to Bhim Army"s Chandrasekhar Ravan than it won"t be good for indian democracy. Don"t let our faith get shattered.
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) 27 जनवरी 2018
Bhim Army"s Chandra Shekhar "Ravan" is a threat for BJP to come to power in 2019 and therefore he is targeted. Will fight it out "Ravan".
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) 27 जनवरी 2018
यह भी पढ़ें : त्रिपुरा, मेघालय विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की सूची
बता दें कि भीम आर्मी का संस्थापक चंद्रशेखर "रावण" के नाम से जाना जाता है। वह खुद को दलितों की लड़ाई लड़ने वाला योद्धा बताता है। वह सहारनपुर हिंसा मामले में आरोपी है। हाल ही में योगी सरकार ने रावण के खिलाफ रासुका 3 महीने के लिए बढ़ाने का फैसला लिया है। चंद्रशेखर के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हैं। इधर जिग्नेश मेवाणी भी एक दलित नेता है। गुजरात में ऊना कांड के बाद वे बड़ी तेजी से उभरे। ऊना कांड में मिली लोकप्रियता को भुनाते हुए उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव में भी जीत दर्ज की थी।
Created On :   27 Jan 2018 11:06 PM IST