झारखंड चुनाव: नक्सली साए में पहले चरण में 62.87% लोगों ने किया मतदान
डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव में नक्सलियों की छिटपुट घटनाओं के बीच पहले चरण के 13 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। तीन बजे तक 62.87 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रथम चरण में चतरा (एससी), गुमला (एसटी), बिशुनपुर (एसटी), लोहरदगा (एसटी), मनिका (एसटी), लातेहार (एससी), पांकी, डाल्टनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर (एससी), हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर सीटों पर मतदान हुआ।
पहले चरण में कुल 37,78,963 मतदाताओं में 19,79,991 पुरुष और 17,98,966 महिलाएं और 5 तीसरे लिंग के मतदाता शामिल हैं। इन सीटों पर कुल 189 उम्मीदवार हैं, जिनमें 15 महिलाएं हैं। भवनाथपुर विधानसभा सीट पर 28 उम्मीदवार हैं, जो पहले चरण में किसी सीट पर सबसे ज्यादा हैं।
झारखंड की 81 सीटों पर 5 चरणों में चुनाव होंगे। दूसरे चरण का मतदान 7 दिसंबर, तीसरे चरण का 12 दिसंबर, चौथे चरण का 16 दिसंबर और पांचवे चरण पर मतदान 20 दिसंबर को होगा। चुनाव परिणाम 23 दिसबंर को आएंगे।
डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र के चैनपुर प्रखंड के अंतर्गत कोशियारा मतदान केंद्र पर कांग्रेस प्रत्याशी के.एन. त्रिपाठी व उनके समर्थकों ने हंगामा किया। पिस्टल लहराने की भीघटना हुई। उधर त्रिपाठी का कहना है कि भाजपा समर्थकों ने उन्हें जबरन मतदान केंद्र पर जाने से रोका। इस दौरान वाहन पर पथराव किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, त्रिपाठी समर्थकों और भाजपा समर्थकों में गाली-गलौज भी हुई। इसके बाद मतदान केंद्र पर तैनात सुरक्षाबल और त्रिपाठी के अंगरक्षक ने बीच-बचाव कर उस मतदान केंद्र से त्रिपाठी को रवाना कर दिया।
ELECTION UPDATE
- चुनाव के पहले चरण में कुल 62.87% मतदाता हुआ। झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान खत्म हो गए हैं। मतदान केंद्रों से अधिकारियों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और VVPAT को पैक कर स्ट्रॉन्ग रूम की ओर जाना शुरू कर दिया है।
#JharkhandAssemblyPolls: Total voter turnout for the first phase of elections is 62.87% https://t.co/o74mnAHBxY
— ANI (@ANI) November 30, 2019
- दोपहर 1 बजे तक 48.83% मतदान।
Polling percentage at 48.83% in the first phase of #JharkhandAssemblyPolls till 1 pm. (File pic) pic.twitter.com/mhyPdpcluq
— ANI (@ANI) November 30, 2019
- प्रथम चरण के मतदान के दौरान चैनपुर के कोसियारा गांव में भाजपा और कांग्रेस के समर्थकों के बीच झड़प की सूचना मिली है। यहां कांग्रेस प्रत्याशी के.एन.त्रिपाठी ने बीजेपी उम्मीदवार आलोक चौरसिया और उनके समर्थकों पर बूथ लूटने का आरोप लगाया है।
#WATCH Jharkhand: Congress candidate KN Tripathi brandishes a gun during clash between supporters of BJP candidate Alok Chaurasia Tripathi"s supporters. Tripathi was allegedly stopped by BJP candidate"s supporters from going to polling booths, in Kosiyara village of Palamu. pic.twitter.com/Ziu8eCq42z
— ANI (@ANI) November 30, 2019
- चतरा में मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतार देखने को मिल रही है।
Jharkhand: People cast their votes at a polling booth in Chatra; voting underway for the #FirstPhase of the Assembly elections. pic.twitter.com/9LX0zoOHsC
— ANI (@ANI) November 30, 2019
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के मतदाताओं से मतदान की अपील की।
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का पहला चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 30, 2019
Phase 1 of the Jharkhand elections is in progress. I urge those whose constituencies go to the polls today to vote in large numbers enrich the festival of democracy.
- 11 बजे तक 27.41 प्रतिशत मतदान।
27.41% voting recorded till 11 am. Voting on 13 constituencies in the state for the first phase of elections is underway. #JharkhandAssemblyPolls https://t.co/gcZsgleHvB
— ANI (@ANI) November 30, 2019
- सुबह 9 बजे तक 13.23 प्रतिशत मतदान हुआ। सर्वाधिक 11.02 प्रतिशत मतदान लातेहार में हुआ है।
- गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, झारखंड को भ्रष्टाचार व नक्सलवाद से मुक्त रखने और यहां विकास की गति को बनाये रखने के लिए पुनःएक स्थिर, निर्णायक और पूर्ण बहुमत वाली सरकार आवश्यक है।
झारखंड को भ्रष्टाचार व नक्सलवाद से मुक्त रखने और यहाँ विकास की गति को बनाये रखने के लिए पुनः एक स्थिर, निर्णायक और पूर्ण बहुमत वाली सरकार आवश्यक है। प्रथम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर झारखंड को विकास के पथ पर अग्रसर रखने में योगदान दें।
— Amit Shah (@AmitShah) November 30, 2019
- झारखंड के गुमला जिले के बिष्णुपुर में नक्सलियों ने एक पुल को उड़ा दिया। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
Jharkhand: Naxals blow up a bridge in Bishnupur in Gumla district. No injuries reported. Deputy Commissioner Shashi Ranjan says voting not affected. #JharkhandElection2019
— ANI (@ANI) November 30, 2019
- लोहरदगा के एक सरकारी स्कूल में मतदान केंद्र पर मतदान जारी।
Jharkhand: Voting continues at a polling booth in a Govt school in Lohardaga. Voting on 13 constituencies in the state for the first phase of elections is underway. #JharkhandAssemblyPolls pic.twitter.com/IiD3rIR50M
— ANI (@ANI) November 30, 2019
- मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जनता से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि आज झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान है। आप सभी से अपील है कि भारी संख्या में मतदान कर रिकॉर्ड बनाएं। आपका एक-एक वोट झारखंड की विकास यात्रा में अत्यंत महत्वपूर्ण है।
आज झारखण्ड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान है।
— Raghubar Das (@dasraghubar) November 30, 2019
आप सभी से अपील है कि भारी संख्या में मतदान कर रिकॉर्ड बनाएं।
आपका एक-एक वोट झारखण्ड की विकास यात्रा में अत्यंत महत्वपूर्ण है। #PehleMatdanPhirJalpan
- चरता में मतदान केंद्र संख्या 472 पर मतदान जारी है।
Jharkhand: Voting underway at polling booth number 472 in Chatra. Voting on 13 constituencies in the state for the first phase of elections will be held today. #JharkhandAssemblyPolls pic.twitter.com/RpBAy4EKAX
— ANI (@ANI) November 30, 2019
- झारखंड विधानसभा के प्रथम चरण के चुनाव के लिए 13 सीटों पर मतदान शुरू।
#JharkhandAssemblyPolls: First phase of polling in 13 constituencies begins. pic.twitter.com/DZ0fJI2lrg
— ANI (@ANI) November 30, 2019
Created On :   30 Nov 2019 2:13 AM GMT