बुद्ध जयंती पार्क में पीएम मोदी के साथ सैर करते दिखे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, दोनों नेताओं ने गोलगप्पे, आम पना और लस्सी का चखा स्वाद

Japanese Prime Minister Fumio Kishida was seen walking with PM Modi in Buddha Jayanti Park, the two leaders tasted
बुद्ध जयंती पार्क में पीएम मोदी के साथ सैर करते दिखे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, दोनों नेताओं ने गोलगप्पे, आम पना और लस्सी का चखा स्वाद
खास मुलाकात बुद्ध जयंती पार्क में पीएम मोदी के साथ सैर करते दिखे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, दोनों नेताओं ने गोलगप्पे, आम पना और लस्सी का चखा स्वाद
हाईलाइट
  • किशिदा ने कही ये बातें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जपान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा दो दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं। उनका यह दौरा भारत के लिए भी कई मायनों में अहम है। ये साल भारत और जपान के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। इसके पीछे की बड़ी वजह भारत में हो रहे जी-20 की अध्यक्षता और जपान में हो रहे जी-7 की अध्यक्षता को माना जा रहा है। 

इन सब के बीच सोमवार शाम को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जपान के पीएम फुमियो किशिदा के साथ दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में सैर करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान दोनों नेताओं ने पार्क में बाल बोधि वृक्ष के दर्शन किए और पुष्प अर्पित किए। जिसके बाद दोनो नेताओं ने यहां के फेमस गोलगप्पे, आम पन्ना और लस्सी का स्वाद लिया।

कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी ने जपान के पीएम फुमियो किशिदा को 'कदमवुड जाली बॉक्स' (कदम्ब की लकड़ी से बना जालीदार बक्सा) में लगी चंदन की बुद्ध की प्रतिमा भेंट की। कलाकृति कर्नाटक की समृद्ध विरासत से जुड़ी हुई है। अधिकारियों ने बताया कि चंदन की नक्काशी की कला एक उत्तम और प्राचीन शिल्प है। यह प्राचीन काल से ही दक्षिणी भारत के राज्य में प्रचलित है। इस शिल्प में चंदन की लकड़ियों का इस्तेमाल किया जाता है। प्रतिमा में बुद्ध बोधि वृक्ष के नीचे ध्यान मुद्रा में बैठे हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम फुमियो किशिदा ने भारत-जापान वैश्विक रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करने का संकल्प लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह शांतिपूर्ण, स्थिर और समृद्ध हिंद-प्रशांत के लिए महत्वपूर्ण है। फिर दोनों प्रधानमंत्रियों ने भारत-जापान द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति पर चर्चा की। जिसके बाद रक्षा उपकरण और प्रौद्यौगिकी सहयोग, स्वास्थ्य और डिजिटल साझेदारी पर दोनों नेताओं ने अपनी-अपनी राय रखी।

किशिदा ने कही ये बातें

जापानी प्रधानमंत्री किशिदा ने कहा कि आज मैंने पीएम मोदी को हिरोशिमा में होने वाले G-7 समिट के लिए आमंत्रित किया। जिसके बाद पीएम मोदी ने इसे स्वीकार कर लिया है। उन्होंने आगे कहा कि 'मैं भारत की धरती से आजाद इंडो-पैसिफिक को लेकर अपना विजन साझा करूंगा।'

Created On :   20 March 2023 10:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story