जम्मू-कश्मीर: बडगाम में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को किया ढेर, ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर: बडगाम में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को किया ढेर, ऑपरेशन जारी
हाईलाइट
  • बडगाम के चरार-ए-शरीफ इलाके में एनकाउंटर
  • सुरक्षाबलों के एक आतंकवादी को मार गिराया

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ इलाके में मंगलवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक आतंकी मारा गया। फिलहाल इलाके में और आतंकियों के छिपे होने की आशंका के चलते सर्च ऑपरेशन जारी है।

दरअसल, आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही सुरक्षाबल आतंकवादियों के ठिकाने के करीब पहुंचे, आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी करनी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने बताया, गोलीबारी में एक अज्ञात आतंकी मारा गया। ऑपरेशन जारी है।

श्रीनगर एनकाउंटर में ढेर हुए थे तीन आतंकी
इससे पहले 17 सितंबर को श्रीनगर (Srinagar) के बटमालू क्षेत्र में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। गोलीबारी में एक नागरिक की भी मौत हुई थी। डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया था, इस साल सुरक्षाबलों ने श्रीनगर में सात ऑपरेशनों में 16 आतंकवादियों को मार गिराया। इस साल कुल 72 ऑपरेशन में 177 आतंकवादी मारे जा चुके हैं। इनमें पाकिस्तान से जुड़े कई विदेशी आतंकवादी भी शामिल हैं। 

 

 

Created On :   22 Sept 2020 9:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story