जम्मू-कश्मीर: त्राल में आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप पर फेंका ग्रेनेड, कोई हताहत नहीं 

Jammu and Kashmir: Terrorists throw grenade at CRPF camp in Tral
जम्मू-कश्मीर: त्राल में आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप पर फेंका ग्रेनेड, कोई हताहत नहीं 
जम्मू-कश्मीर: त्राल में आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप पर फेंका ग्रेनेड, कोई हताहत नहीं 
हाईलाइट
  • कैंप के बाहर फटा ग्रेनेट
  • कोई हताहत नहीं
  • पुलवामा जिले के त्राल में सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड से हमला

डिजिटल डेस्क, जम्मू। पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद के बीच जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की सक्रियता बढ़ गई है। मंगलवार शाम को पुलवामा जिले के त्राल में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। गनिमत रही कि ग्रेनेड कैंप के बाहर ही फट गया और कोई हताहत नहीं हुआ। सीआरपीएफ का यह कैंप त्राल के नोवडाल में लगा है।  

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आंतकवादियों ने सीआरपीएफ के 180 बीएन शिविर पर ग्रेनेड फेंका, जो शिविर के बाहर फट गया। इस घटना में अब तक किसी जान-माल के नुकसान या घायल होने की सूचना नहीं है। आतंकवादियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी गई है। पुलिस और सेना की टीम आतंकियों की तलाश में जुट गई है। 

Created On :   8 Sept 2020 6:11 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story