- 24 घंटे में सुरक्षा बलों ने ढेर किए पांच आतंकी।
- आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी।
- जम्मू-कश्मीर में सेना का ऑपरेशन ऑल आउट जारी।
- मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद।
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन ऑल आउट जारी है। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया है। 24 घंटे में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया है। मुठभेड़ के दौरान एक जवान भी शहीद हो गया। फिलहाल आसपास के क्षेत्र में आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।
Jammu Kashmir: 3 more terrorists killed today, total 5 terrorists killed so far by security forces after an infiltration bid was foiled by security forces in Kupwara"s Tangdhar sector yesterday. One security personnel has lost his life during action. Search operation underway.
— ANI (@ANI) September 24, 2018
घुसपैठ की कोशिश नाकाम
गौरतलब है कि रविवार को आतंकियों के एक दल ने कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश की थी। हालांकि सुरक्षाबलों ने घुसपैठियों की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया था, जबकि तीन आतंकी वहां से फरार हो गए थे। जिसके बाद नियंत्रण रेखा और सीमा पर अलर्ट जारी करते हुए तंगधार सेक्टर के अलग-अलग इलाकों में तलाशी शुरू कर दी थी। बाद में फरार तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया।
वहीं पुलवामा के मीर मोहल्ला में दो आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी थी। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच काफी देर तक गोलीबारी जारी थी।
रविवार को ही सेना की राष्ट्रीय राइफल्स ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के एक मोस्ट वॉन्टेड आतंकी को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में दो जगह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। पुलवामा के त्राल में हुई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था। पुलिस अधिकारियों त्राल के अरीबल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने त्राल के अरीबल इलाके में 'डार गनी गुंड' गांव में घेराबंदी तक सर्च ऑपरेशन चलाया था।
Created On :   24 Sept 2018 3:13 PM IST