स्वच्छता में इंदौर लगातार पांचवी बार बना नंबर-1 

Indore became number-1 for the fifth time in a row in cleanliness, will be awarded with 3 awards
स्वच्छता में इंदौर लगातार पांचवी बार बना नंबर-1 
अबकी बार पांचवी बार स्वच्छता में इंदौर लगातार पांचवी बार बना नंबर-1 
हाईलाइट
  • कल होगी औपचारिक घोषणा
  • पहली बार घोषित सफाई मित्र अवार्ड भी इंदौर नगर निगम ने जीता है
  • स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के परिणाम भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मौजूदगी में घोषित होंगे

डिजिटल डेस्क, इंदौर। स्वछता सर्वेक्षण में एक बार फिर से इंदौर ने बजी मार ली है। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को कल लगातार पांचवी बार भारत का सबसे स्वच्छ शहर के खिताब से नवाजा जाएगा। बस 20 नवंबर  यानि कि कल इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी।  आपको बता दे स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के परिणाम भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मौजूदगी में घोषित होंगे और इसी दौरान विजेता शहरों को पुरस्कार भी दिए जाएंगे। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक पहली बार घोषित सफाई मित्र अवार्ड भी इंदौर नगर निगम ने जीता है। दिल्ली में होने वाली अवार्ड सेरेमनी के दौरान इंदौर निगमायुक्त (municipal commissioner )प्रतिभा पाल, निगम प्रशासक डॉ. पवन कुमार शर्मा और जिला कलेक्टर व इंदौर को नम्बर-1 बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले मनीष सिंह भी दिल्ली पहुंच चुके हैं। इनके अलावा आज शाम सांसद शंकर लालवानी और विभागीय मंत्री सहित अन्य अधिकारी दिल्ली पहुंचेंगे।

आपको बता दें कि इंदौर अभी तक चार बार ने स्वच्छता के लिए अवार्ड हासिल कर चुका है। पुरस्कार समारोह का सीधा प्रसारण देखने के लिए इंदौर के 10 अलग-अलग जगहों पर लाइव टेलीकास्ट होगा जहां सफाई मित्रों को सम्मानित भी किया जाएगा। अवॉर्ड सेरिमनी का सीधा प्रसारण राजबाड़ा, रणजीत हनुमान मंदिर, पलासिया, सेल्फी पाइंट, मेघदूतगार्डन, विजय नगर, राजेंद्र नगर, नगर निगम मुख्यालय, खजराना गणेश मंदिर, मूसाखेड़ी चौराहा, मरीमाता चौराहा और कालानी नगर पर होगा। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इंदौर के नम्बर वन होने की घोषणा कल होगी लेकिन इसके पहले ही मीडिया रिपोर्ट्स ने इंदौर के नागरिकों को जश्न मनाने का अवसर दे दिया है।
 

Created On :   19 Nov 2021 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story