यहां से शुरु होगी देश की पहली 'इलेक्ट्रिक बस'

Indias first electric bus Goldstone eBuzz K7 started from himachal pradesh
यहां से शुरु होगी देश की पहली 'इलेक्ट्रिक बस'
यहां से शुरु होगी देश की पहली 'इलेक्ट्रिक बस'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में Goldstone eBuzz K7 पहली इलेक्ट्रिक बस लॉन्च हो गई है। इसका परिचालन सबसे पहले हिमाचल प्रदेश से शुरु कर दिया गया है। बस के मॉडल को ARAI यानी ऑटोमोटिव रिसर्च असोसिएशन ऑफ इंडिया ने अप्रूव किया है। आरामदायक सफर के लिहाज से इस इलेक्ट्रिक बस में फ्रंट और रियर सस्पेंशन भी दिया गया है। हिमाचल प्रदेश रोड ट्रांसपॉर्ट कॉर्पोरेशन को गोल्डस्टोन ऐसी 25 बसें देगी। इतना ही नहीं, मुंबई में बेस्ट ने भी ऐसी 6 बसें मांगी हैं।

भारत में गोल्डस्टोन इन्फ्राटेक लिमिटेड ने देश की पहली इलेक्ट्रिक बस को लॉन्च किया है। यह जीरो एमिशन बस हिमाचल प्रदेश ट्रांसपॉर्ट कॉर्पोरेशन संचालित कर रही है। इस बस में कुल 26 सीटें दी गई हैं और इसको कुल्लू-मनाली-रोहतांग पास वाले रूट पर ऑपरेट किया जा रहा है। इस बस को पब्लिक ट्रांसपॉर्ट के लिए ही इस्तेमाल किया जाएगा। इसका संचालन 22 सितंबर से शुरू कर दिया गया है।

  • कंपनी का दावा है कि यह बैटरी सुरक्षा के पैमानों पर भी खरा उतरती है।
  • इसे दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वीइकल कंपनी बीवाईडी ऑटो इंडस्ट्री के साथ मिलकर बनाया गया है।
  • Goldstone eBuzz K7 बस में तेजी से चार्ज करने वाली तकनीक दी गई है।
  • महज 4 घंटे में यह बस फुल चार्ज हो जाती है।
  • एक बार की फुल चार्जिंग पर यह 200 किलोमीटर की दूरी तय कर लेती है।
  • इस बस में लीथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी का इस्तेमाल किया गया है और इसकी लाइफ ड्यूरेशन लंबी है। 
  • यह बस दुर्गम रास्तों से लेकर ढलाने वाले पथरीले रास्तों पर चलने के लिए योग्य है।
  • कंपनी ने ऐसा दावा किया है कि इस बस का ट्रायल भी पूरा कर लिया गया है।

Created On :   24 Sept 2017 6:05 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story