Indian Railways: आज से महंगा होगा ट्रेन का सफर, जानें कितनी बढ़ेगी टिकटों की कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन रेलवे जल्द ही कोरोना वायरस महामारी की वजह से रोकी गईं ट्रेनों का संचालन शुरू करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, इन ट्रेनों के चलने से पहले ही छह जनवरी से कई ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी की जा रही है। इसके साथ ही सीट रिजर्वेशन जरूरी रहेगा, क्योंकि इससे यात्रियों की संख्या के दबाव में कमी आएगी।
जानकारी के अनुसार सभी टिकटों की कीमत में 15 रुपये का आरक्षण शुल्क शामिल किया जाएगा। रिजर्वेशन ऑनलाइन या टिकट विंडो से करवाया जा सकता है। हालांकि, टिकट विंडो ट्रेन के चलने के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले तक खुली रहेगी। नए दिशा-निर्देशों के आरक्षण अनिवार्य रहेगा, फिर यात्रा की दूरी कितनी भी कम क्यों न हो।
रेलवे ने जम्मू-कश्मीर और उधमपुर के लिए भी ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। अभी तक बंद पड़ी ट्रेनों के एक फरवरी से शुरू होने का अनुमान है। पटना, दुर्ग, वाराणसी, अजमेर और नई दिल्ली के लिए सफर करने वालों को इन ट्रेनों का संचालन शुरू होने से सबसे ज्यादा फायदा होगा। इन मार्गों के लिए अभी टिकट के लिए मारामारी चल रही है।
Created On :   6 Jan 2021 12:02 AM IST