मुसलमानों के लिए भारत सुरक्षित देश, चीन में लड़ाई लड़ें पाक पीएम: नसीरुद्दीन चिश्ती

India is the best country for Muslims: Naseeruddin Chishti
मुसलमानों के लिए भारत सुरक्षित देश, चीन में लड़ाई लड़ें पाक पीएम: नसीरुद्दीन चिश्ती
मुसलमानों के लिए भारत सुरक्षित देश, चीन में लड़ाई लड़ें पाक पीएम: नसीरुद्दीन चिश्ती

जिटल डेस्क, श्रीनगर। अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर के हालात का जायजा लेने पहुंचे सूफी प्रतिनिधिमंडल के सदस्य नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि कश्मीर में मानवाधिकार के उल्लंघन की कोई बात सामने नहीं आई है। कश्मीर को लेकर पाकिस्तान झूठ फैला रहा है। चिश्ती ने कहा कि भारत मुसलमानों के लिए सबसे अच्छा देश है।

उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को जिहाद के लिए आह्वान को शर्मनाक करार दिया और साथ ही पाक पीएम को नसीहत देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान की दिलचस्पी मुस्लमानों के लिए कुछ अच्छा करने की है तो उसे चीन और फिलिस्तीन में जाकर लड़ाई लड़नी चाहिए। 

 

प्रतिनिधिमंडल ने कई स्थानीय लोगों से बातचीत की और जानकारी भी ली, लेकिन सभी ने मानवाधिकार के उल्लंघन की बात को सिरे से खारिज कर दिया। ज्ञात हो कि अजमेर शरीफ दरगाह के नसीरुद्दीन चिश्ती की अध्यक्षता में अखिल भारतीय सूफी सज्जादानशी परिषद का प्रतिनिधिमंडल तीन दिवसीय यात्रा पर थे।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाने के बाद से ही लगातार पाकिस्तान दुनिया के सामने यह झूठ फैलाने की कोशिश कर रहा है कि कश्मीर के लोगों के ऊपर भारत में अत्याचार हो रहा है।

 

Created On :   14 Oct 2019 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story