गृह मंत्रालय: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप 'Zoom' सुरक्षित नहीं, यूजर इन बातों का रखें ध्यान

India Home Ministry warned video conferencing app Zoom is not safe platform Zoom app users lockdown
गृह मंत्रालय: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप 'Zoom' सुरक्षित नहीं, यूजर इन बातों का रखें ध्यान
गृह मंत्रालय: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप 'Zoom' सुरक्षित नहीं, यूजर इन बातों का रखें ध्यान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नोवल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) के प्रसार पर लगाम लगाने के लिए देश में लॉकडाउन (Lockdown) जारी है। ऐसे में लोग एक-दूसरे से जुड़ने और घर से काम कर रहे कर्मचारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी बीच सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रहे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप ज़ूम (Zoom App) के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने एडवाइज़री जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि, ये ऐप सुरक्षित नहीं है, लोग सावधानी और सतर्कता से इसका इस्तेमाल करें। इसके साथ ही सामान्य यूजरों के लिए कुछ खास बातें ध्यान रखने के लिए कही गई हैं।

गृह मंत्रालय ने यह भी कहा है, सरकारी अधिकारी ऑफिशियल कामों के लिए इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल न करें। सरकार की तरफ से यह दिशा-निर्देश राष्ट्रीय सायबर सुरक्षा एजेंसी- कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ऑफ इंडिया (CERT-in) की ओर से Zoom App को लेकर जारी की गई चेतावनी के मद्देनजर आई है। कुछ दिनों पहले एजेंसी ने लोगों को इस एप की कमजोरियों को लेकर आगाह किया था। सरकार का कहना है, अगर लोग इस ऐप का इस्तेमाल कर भी रहे हैं, तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें। लगातार पासवर्ड में बदलाव करें और कॉन्फ्रेंस कॉल में किसी को भी अनुमति देते हुए सतर्कता बरतें।

अमेरिका में मौत का आंकड़ा 28 हजार के पार, 24 घंटे में गई 2,600 लोगों की जान

गृह मंत्रालय के साइबर को-ओरडिनेशन सेंटर (CyCord) की गाइडलाइन में इन बातों का ध्यान रखने को कहा गया है-

  • रिकॉर्डिंग फीचर बंद रखें। 
  • हर मीटिंग के लिए नया यूजर आईडी और पासवर्ड सेट करें।
  • स्क्रीन शेयरिंग बाय होस्ट ऑनली फीचर को ऑन रखें।
  • जब सभी लोग मीटिंग में आ जाएं, तो मीटिंग को लॉक करें।
  • जरूरत न हो तो फाइल ट्रांसफर ऑप्शन बंद कर दें।
  • वेटिंग रूम फीचर ऑन करें। ऐसा करने से मीटिंग में लोग तभी आएंगे, जब होस्ट अनुमति देगा।
  • ज्वॉइन बिफोर होस्ट" फीचर ऑफ रखें। ऐसे में कोई भी यूजर होस्ट से पहले मीटिंग में नहीं आ पाएगा।
  • अगर आप एडमिनिस्ट्रेटर हैं, तो मीटिंग को सिर्फ छोड़े नहीं, उसे बंद करें।

Created On :   17 April 2020 7:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story