Holi Special Train: होली पर घर जाने की कर रहे हैं तैयारी तो एक बार देख लें ट्रेनों की ये लिस्ट
- उत्तर रेलवे ने होली के लिए 16 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया
- ये ट्रेनें 430 फेरे लगाएंगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने होली के लिए स्पेशल ट्रेन (Holi special Train) चलाने का फैसला किया है। उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने 16 होली स्पेशल ट्रेनों (16 Holi Special Trains) को चलाने का ऐलान किया है। रेलवे नें इन ट्रेनों के मार्ग की भी जानकारी दी है। ये ट्रेन 439 फेरे लगाएंगी। जिससे यात्रियों को सहूलियत होगी। ये ट्रेनें नई दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी, पटना, पुणे, कटरा, बठिंडा और बरौनी समेत कई शहरों में लोगों को उनके स्थल तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
भारतीय रेलवे के अधिकारियों के अनुसार होली से दो दिन पहले यानी 8 मार्च से ज्यादा भीड़ होगी। ऐसे में ज्यादा संख्या में लोग शनिवार और रविवार को अपने घर पर जाने के लिए निकलेंगे। वहीं जो लोग शनिवार और रविवार को जाएंगे वो बुधवार को फिर वापस लौटेंगे। ऐसे में रेलवे ने 16 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है।
जानें ट्रेन संख्या, तिथि और रुट:
ट्रेन नंबर: 04998/04997 बठिण्डा-वाराणसी स्पेशल
चलने के दिन: 04998 बठिण्डा से रविवार को 1 मार्च 2020 से 8 मार्च 2020 तक
04997 वाराणसी से सोमवार को 2 मार्च 2020 से 9 मार्च 2020 तक
ट्रेन नंबर: 04502/04501 नंगल ड्रैम-लखनऊ साप्ताहिक विशेष किराया स्पेशल
चलने के दिन: 04502 नंगल डैम से सोमवार 2 मार्च 2020 से 9 मार्च 2020 तक
04501 लखनऊ से मंगलवार को 3 मार्च से 10 मार्च 2020 तक
ट्रेन नंबर: 04612/04611 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी स्पेशल
चलने के दिन: 04612 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से रविवार 1 मार्च से 8 मार्च 2020 तक
04611 वाराणसी से मंगलवार को 3 मार्च से 10 मार्च तक
ट्रेन नंबर: 04420/04419 हजरत निजामुद्दीन-लखनऊ वातानुकूलित विशेष
चलने के दिन: 04420 हजरत निजामुद्दीन से सोमवार को 2 मार्च से 9 मार्च 2020 तक
04419 लखनऊ से गुरुवार को 5 मार्च से 12 मार्च 2020 तक
ट्रेन नंबर: 04422/04421 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ वातानुकूलित स्पेशल
चलने के दिन: 04422 आनंद विहार टर्मिनल से बुधवार को 4 मार्च से 11 मार्च 2020 तक
04421 लखनऊ से मंगलवार को 3 मार्च से 10 मार्च 2020 तक
ट्रेन नंबर: 04404/04403 नई दिल्ली-बरौनी विशेष
चलने के दिन: 04404 नई से मंगलवार, शुक्रवार को 3 मार्च से 6 मार्च 2020 तक
04403 बरौनी से बुधवार, शनिवार को दिनांक 4 मार्च से 7 मार्च 2020 तक
ट्रेन नंबर: 04022/04021 आनंद विहार टर्मिनल-पटना वातानुकूलित स्पेशल
चलने के दिन: 04022 आनंद विहार टर्मिनल से रविवार को 8 मार्च 2020
04021 पटना से रविवार को 8 मार्च 2020
ट्रेन नंबर: 04044/04043 आनंद विहार टर्मिनल-गया विशेष (वाया प्रयागराज)
चलने के दिन: 04044 आनंद विहार टर्मिनल से सोमवार को 9 मार्च 2020
04043 गया से सोमवार को 9 मार्च 2020
ट्रेन नंबर: 04418/04417 हजरत निजामुद्दीन-पुणे वातानुकूलित स्पेशल
चलने के दिन: 04418 हजरत निजामुद्दीन से मंगलवार को 3 मार्च से 10 मार्च तक
04417 पुणे से गुरुवार को 5 मार्च से 12 मार्च तक
ट्रेन नंबर: 04074/04073 नई दिल्ली-वाराणसी स्पेशल
चलने के दिन: 04074 नई दिल्ली से मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 3 मार्च से 10 मार्च 2020 तक
04073 वाराणसी से बुधवार, शुक्रवार और रविवार 4 मार्च से 11 मार्च 2020 तक
ट्रेन नंबर: 04921/04922 सहारनपुर-अम्बाला कैंट मेमू स्पेशल
चलने के दिन: 04921 सहारनपुर से 1 मार्च से 31 मार्च 2020 तक
04922 अम्बाला कैंट से 1 मार्च से 31 मार्च 2020 तक
ट्रेन नंबर: 04052/04051 आनंद विहार टर्मिनल-कामख्या एक्सप्रेस
चलने के दिन: 04052 आनंद विहार टर्मिनल से 4 मार्च से 9 मार्च 2020 तक
04051 कामख्या से 7 मार्च से 12 मार्च 2020 तक
ट्रेन नंबर: 04924/04423 चंडीगढ़-गोरखपुर स्पेशल
चलने के दिन: 04924 चंडीगढ़ से गुरुवार को 5 मार्च से 12 मार्च 2020 तक
04423 गोरखपुर से शुक्रवार को 6 मार्च से 13 मार्च 2020 तक
ट्रेन नंबर: 04442/04441 गाजियाबाद-अलीगढ़ ईएमयू स्पेशल
चलने के दिन: 04442 गाजियाबाद से 6 मार्च से 10 मार्च 2020 तक
04441 अलीगढ़ से 6 मार्च से 10 मार्च 2020 तक
ट्रेन नंबर: 04401/04402 आनंद विहार टर्मिनल-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल
चलने के दिन: 04401 आनंद विहार टर्मिनल से सोमवार और गुरुवार को 2 मार्च से 12 मार्च 2020 तक
04402 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से मंगलवार और शुक्रवार को 3 मार्च से 13 मार्च 2020 तक
ट्रेन नंबर: 04206/04205 लखनऊ-कोलकाता एक्सप्रेस विशेष
चलने के दिन: 04206 लखनऊ से 5 मार्च से 8 मार्च 2020 तक
04205 अलीगढ़ से 6 मार्च से 9 मार्च 2020 तक
Created On :   4 March 2020 11:08 AM IST