अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर जहांगीरपुरी में भारी पुलिस बल तैनात

Heavy police force deployed in Jahangirpuri for anti-encroachment drive
अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर जहांगीरपुरी में भारी पुलिस बल तैनात
नई दिल्ली अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर जहांगीरपुरी में भारी पुलिस बल तैनात
हाईलाइट
  • एनडीएमसी तय करेगी कि क्या हटाना है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नगर निगम द्वारा इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने के फैसले के बीच राष्ट्रीय राजधानी में जहांगीरपुरी भारी सुरक्षा घेरे में है। अर्धसैनिक बलों के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा सड़कों पर बैरिकेडिंग और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। इलाके में अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

आपात स्थिति में इलाके को प्रभावी ढंग से सुरक्षित करने के लिए पुलिस ने क्षेत्र को पांच सेक्टरों - 1, 2, 3, 4 और 5 में बांटा है। हर सेक्टर में पुलिस कर्मियों का नेतृत्व अतिरिक्त डीसीपी कर रहे हैं। निगरानी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एनडीएमसी तय करेगी कि क्या हटाना है। इस बीच, सामने आई लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, एमसीडी के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

 

 (आईएएनएस)

Created On :   20 April 2022 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story