पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली की सेहत में सुधार, दिल्ली AIIMS में हैं भर्ती
- एम्स डॉक्टरों ने कहा कि उनकी सेहत में कुछ सुधार हुआ है
- चिकित्सकों ने कहा कि जेटली की पर दवाओं का असर हो रहा है
- दिल की धड़कन तेज होने और बेचैनी के बाद शुक्रवार को एम्स में हुए भर्ती
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल की धड़कन तेज होने और बेचैनी की शिकायत के बाद पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली (66) को शुक्रवार को एम्स के आईसीयू में भर्ती कराया गया। शनिवार सुबह एम्स के डॉक्टरों ने उनकी तबीयत में थोड़ा सुधार बताया है। डॉक्टरों ने बताया कि जेटली की हालत स्थिर है और उन पर दवाओं का असर हो रहा है। डॉक्टरों ने कहा कि उनकी सेहत में कुछ सुधार हुआ है।
Hon’ble Vice President, Shri Venkaiah Naidu Visited AIIMS enquired about the health of Shri Arun Jaitley with the team of doctors attending on the former Union Finance Minister. #ArunJaitley
— VicePresidentOfIndia (@VPSecretariat) August 10, 2019
इससे पहले शनिवार सुबह उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू जेटली से मुलाकात करने एम्स पहुंचे। उन्होंने एम्स के डॉक्टरों से जेटली की सेहत के बारे में जानकारी ली। इस दौरान अरुण जेटली का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि जेटली पर इलाज का असर हुआ है और उनकी हालत स्थिर है। उपराष्ट्रपति ने एम्स में मौजूद अरुण जेटली के परिवारवालों से भी मुलाकात भी की।
Delhi: Vice President Venkaiah Naidu leaves from All India Institute of Medical Sciences(AIIMS) after visiting former Union Minister Arun Jaitley. The Minister is currently undergoing treatment in the intensive care unit. pic.twitter.com/xdqywttE5q
— ANI (@ANI) August 10, 2019
बता दें कि जेटली गहन चिकित्सा केंद्र में भर्ती हैं और डॉक्टर उन पर लगातार निगरानी बनाए रखे हुए हैं। पूर्व वित्तमंत्री जेटली के दिल्ली एम्स में भर्ती होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और भाजपा के अन्य शीर्ष नेता अस्पताल जाकर उनका हाल-चाल जान चुके हैं।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi arrives at All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) where Former Finance Minister Arun Jaitley has been admitted pic.twitter.com/nW91PEEl25
— ANI (@ANI) August 9, 2019
शुक्रवार को दिल्ली एम्स में जेटली के भर्ती होने के बाद डॉक्टर्स ने कहा था कि उनकी हालत ‘हीमोडायनेमिकली स्टेबल" बनी हुई है। यानी का मरीज का दिल ठीक तरीके से काम कर रहा है और शरीर में रक्त का संचार सामान्य है उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है। विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की देखभाल कर रही है।
लंबे समय से हैं अस्वथ
आपको बता दें कि पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे हैं। वे किडनी संबंधित बीमारी के साथ केंसर से पीड़ित हैं। अरुण जेटली का पिछले साल मई में किडनी प्रत्यारोपण हुआ था। वहीं बायें पैर में सॉफ्ट टिशू कैंसर की सर्जरी के लिए जेटली इसी साल जनवरी में अमेरिका भी गए थे। इससे पहले सितंबर 2014 में डायबिटीज मैनेज के लिए गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी के अलावा वह साल 2005 में हार्ट सर्जरी भी करा चुके हैं।
Created On :   10 Aug 2019 12:02 PM IST