देश ने खोया अपना पहला CDS, पूर्व ब्रिगेडियर सुधीर सावंत ने लगाया आरोप, कहा- हादसा नहीं साजिश है

former Brigadier Sudhir Sawant told that the accident was not a conspiracy
देश ने खोया अपना पहला CDS, पूर्व ब्रिगेडियर सुधीर सावंत ने लगाया आरोप, कहा- हादसा नहीं साजिश है
हेलिकॉप्टर क्रैश  देश ने खोया अपना पहला CDS, पूर्व ब्रिगेडियर सुधीर सावंत ने लगाया आरोप, कहा- हादसा नहीं साजिश है
हाईलाइट
  • क्रैश के पीछे LTT के स्लीपर सेल हो सकते है- सावंत

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। 8 दिसंबर का दिन भारत के लिए बेहद दु:खद रहा। देश ने अपना पहला CDS खो दिया। तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 13 लोगों का निधन हो गया। आज पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। सभी सोशल मीडिया पर बिपिन रावत और उनके साथ मौजूद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। 

वहीं पूर्व ब्रिगेडियर सुधीर सावंत ने शक जताते हुए कहा कि, ये हादसा नहीं बल्कि साजिश है। इसकी अच्छे तरीके से जांच होनी चाहिए। बता दें कि,अब तक ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, जिससे ये कहा जाए कि, ये किसी की साजिश थी। 

क्या कहा पूर्व ब्रिगेडियर ने?
एबीपी न्यूज की खबर के अनुसार, बुधवार को हुए इस हादसे को लेकर सभी दु:ख जता रहे हैं। इस हादसे में शहीद हुए जवानों के परिवार वालों का बुरा हाल है। इस बीच पूर्व ब्रिगेडियर सुधीर सावंत ने हेलिकॉप्टर क्रैश को लेकर कहा कि, ये हादसा नहीं साजिश है, जिसके पीछे LTT के स्लीपर सेल हो सकते हैं। क्योंकि ये हादसा जहां पर हुआ है। वो LTT का क्षेत्र है। इसलिए इस घटना की जांच NIA को करनी चाहिए।

जांच के दिए गए आदेश
जैसे ही इस हादसे के बारे में पता लगा वैसे ही वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए। वायुसेना इस पूरी दुर्घटना की वजह सामने लाने में जुट गई है। लेकिन, ये दुर्घटना किसी तरह की साजिश है। इसे लेकर अब तक वायुसेना की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। 

Mi-17V5 हुआ दुर्घटनाग्रस्त
वायुसेना का सबसे भरोसेमंद हेलिकॉप्टर Mi-17V5 बुधवार को क्रैश हो गया, जिसमें जनरल बिपिन रावत समेत 14 लोग सवार थे, जिसमें उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी थी। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। वायुसेना के अनुसार, इस दुर्घटना में डीएसएससी के डायरेक्टिंग स्टाफ ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह एससी घायल है वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल में उनका इलाज जारी है। 

Created On :   9 Dec 2021 4:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story