Free FasTag: आज से फ्री मिलेगा फास्टैग, जानिए कैसे और कहां?

Fastag will be free from till february 29 know how and where to get nhai
Free FasTag: आज से फ्री मिलेगा फास्टैग, जानिए कैसे और कहां?
Free FasTag: आज से फ्री मिलेगा फास्टैग, जानिए कैसे और कहां?
हाईलाइट
  • 29 फरवरी तक फ्री में मिलेगा फास्टैग
  • 500 से अधिक राष्ट्रीय राजमार्गों पर फास्टैग आधारित टोल टैक्स व्यवस्था

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने जनता को बड़ी राहत दी है। अब वाहन चालकों को मुफ्त फास्टैग (Free FasTag) दिया जाएगा। 15 से 29 फरवरी के बीच किसी भी केंद्र में जाकर फास्टैग (FasTag) मुफ्त में ले सकते हैं। इसके लिए वाहन मालिक को अपनी गाड़ी की आरसी (Registration Certificate) दिखानी होगी। 

सरकार ने देश में 500 से अधिक राष्ट्रीय राजमार्गों पर फास्टैंग(FasTag) आधारित टोल टैक्स(Toll Tax) व्यवस्था शुरू की है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने लिए एनएचएआई ने फास्टैग के लिए ली जाने वाली 100 रुपए की राशि माफ करने का फैसला किया है। यह 15 से 29 फरवरी तक लागू रहेगा। 

यहां से खरीद सकते हैं फास्टैग
फास्टैग को सभी राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल टैक्स प्लाजा, आरटीओ, सभी बैंक, पेट्रोल पंप और पेटीएम से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा फास्टैग बिक्री केंद्र की जानकारी माई फास्टैग एप या www.ihmcl.com या एनएच हेल्पलाइन नंबर 1033 पर कॉल कर लगाया जा सकता है। 

राज्य के टोल पर अब भी नहीं है फास्टैग, हो रहा आर्थिक नुकसान

क्या है फास्टैग?
फास्टटैग एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन है, जो नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर उपलब्ध है। यह रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी (RFID) पर आधारित एक स्टिकर है, जिसे गाड़ी के सामने वाले शीशे पर चिपकाया जाता है। टोल बूथ पर लगे RFID रीडर इसे स्कैन करेंगे। स्कैन करते ही आपके फास्टैग अकाउंट से पेमेंट हो जाएगी।  जिसकी जानकारी आपको SMS के जरिए मिलेगी। यानी कि जब कोई वाहन टोल प्लाजा पर फास्टैग लेन से गुजरती है तो ऑटोमैटिक टोल चार्ज कट जाता है और आपको वाहन को रोकने की जरूरत नहीं पड़ती। यानी कि अब आपको लंबी लाइन में नहीं लगना होगा। 

Created On :   15 Feb 2020 4:13 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story