इंजीनियर के घर निगरानी विभाग की छापेमारी, बड़ी संख्या में नकदी बरामद

Engineers house surveillance department raided, large amount of cash recovered
इंजीनियर के घर निगरानी विभाग की छापेमारी, बड़ी संख्या में नकदी बरामद
बिहार इंजीनियर के घर निगरानी विभाग की छापेमारी, बड़ी संख्या में नकदी बरामद
हाईलाइट
  • छापेमारी में लगभग अब तक ढाई से तीन करोड़ रुपये बरामद हुए

डिजिटल डेस्क,पटना। बिहार के किशनगंज इलाके में आय से अधिक मामले के एक सिलसिले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने शनिवार को ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर संजय कुमार और कैशियर खुर्रम सुल्तान के आवास पर छापेमारी की। इस छापेमारी में बडी मात्रा में नकद, आभूषण और बैंक दस्तावेज मिले हैं। निगरानी विभाग के मुताबिक, जानकारी के अनुसार अलग-अलग ठिकानों से करोड़ो रुपये नगद, बैंक पासबुक, आभूषण और कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। छापेमारी के दौरान पता चला कि इंजीनियर अपनी कमाई का हिस्सा अपने साथियों के ठिकाने पर रखता है।

निगरानी विभाग के पुलिस उपाधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में कुल तीन टीमों द्वारा किशनगंज और पटना के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि टीम के द्वारा रुईधासा मोहल्ला स्थित कार्यपालक अभियंता के आवास पर छापेमारी की गई। इसके बाद अन्य स्थानों का पता चलता गया और उसी के मुताबिक कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक छापेमारी में लगभग अब तक ढाई से तीन करोड़ रुपये बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि अभी चार से पांच ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। मिले नकदी की गिनती होने के बाद अधिकारिक रिपोर्ट जारी की जाएगी। विकास कुमार ने बताया कि अभी बन्य स्थानों पर भी जांच की जा रही है।

 

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   27 Aug 2022 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story