डिजिटल डेस्क, कुपवाड़ा। जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में रविवार को भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। लगातार तीन दिन से जारी इस मुठभेड़ में अब तक पांच जवान शहीद हो चुके हैं। शहीदों में तीन CRPF जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो जवान शामिल हैं। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को भी मार गिराया है। अभी भी आतंकी इलाके में छिपे हुए हैं। फिलहाल सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।
#UPDATE: One more CRPF personnel has succumbed to injuries sustained yesterday during the encounter in Handwara. #JammuAndKashmir https://t.co/06UiXZhyRT
— ANI (@ANI) March 3, 2019
दरअसल शुक्रवार देर रात सुरक्षाबलों को हंदवाड़ा इलाके के एक गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया था। दोनों ओर से शनिवार सुबह तक फायरिंग चली। इसके बाद अचानक फायरिंग रूक गई। जैसे ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों के छिपे होने वाले घर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, तभी आतंकी ने फायरिंग शुरू कर दी थी। एनकाउंटर में शनिवार तक सुरक्षाबलों के चार जवान शहीद हुए थे और एक आम नागरिक की मौत हो गई थी। इस दौरान दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है।
#UPDATE Handwara encounter: Two terrorists have been killed, operation in progress. Five security personnel have lost their lives in the encounter which has been going on for the last three days. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/fAExyhOjvO
— ANI (@ANI) March 3, 2019
घायल जवान ने अस्पताल में तोड़ा दम
वहीं शनिवार को मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया था। उस जवान ने रविवार को अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिसके बाद मुठभेड़ में शहीद होने वाले जवानों की संख्या पांच हो गई है। हंदवाड़ा के बाबागुंड में चल रही मुठभेड़ की वजह से स्थानीय लोगों में भी दहशत है। आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ की 92वीं बटैलियन में तैनात उत्तर प्रदेश के मोदीनगर के विनोद कुमार शहीद हो गए थे। फिलहाल सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
Created On :   3 March 2019 11:50 AM IST