आईएएस पूजा सिंघल के यहां छापेमारी में ईडी को मिले अहम दस्तावेज, उगलेगे कई सियासी राज,
- काली कमाई को सफेद कमाई करने का धंधा
डिजिटल डेस्क, रांची। प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी में आईएएस पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा के ठिकानों पर अवैध करोडों रूपयों का भंडार मिला है। दो दिन की इस रेड में मिली जानकारी के मुताबिक दर्जनभर से अधिक कंपनियों फ्लेट,घरों के दस्तावेज मिले है। खबरों के मुताबिक इनके सीए के जरिए सफेदपोशों की काली कमाई को सफेद कमाई करने का धंधा चलता था।
खबरों के मुताबिक आईएएस पूजा सिंघल पर आय से अधिक संपत्ति, अवैध खनन, सीए हेमंत एवं उनके भाई बसंत को सस्ते दाम पर खान आवंटन करने का भी आरोप है। ईडी को दंपत्ति के ठिकानों से बेनामी संपत्ति के ऐसे कई कागजात मिले हैं जिसमें सत्ता से जुड़े लोग और अन्य बड़े लोगों के नामों का खुलासा हो सकता है, सिंघल के सीए सुमन के घर से 17 करोड़ से अधिक की राशि मिली है, जिसे कोई पूजा की तो कोई सुमन की बता रहा है। वहीं ईडी मनरेगा घोटाला की मनी लॉन्डरिंग की जांच कर रही है। रेड टीम को आईएएस के पति अभिषेक झा के हॉस्पीटल से 150 करोड़ से अधिक के निवेश होने की जानकारी मिली है।
Created On :   8 May 2022 3:49 PM IST