Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में फिर भूकंप, 24 घंटे में दूसरी बार महसूस किए गए झटके
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में दूसरी बार सोमवार को भी भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई। दिल्ली-एनसीआर में रविवार को भी भूकंप झटके महसूस किए गए थे।
रविवार को भूकंप की तीव्रता 3.5 थी
इससे पहले दिल्ली और उसके आस-पास के क्षेत्रों में रविवार शाम को हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भारत के मौसम विभाग (IMD) ने कहा था कि, भूकंप की तीव्रता पूर्वी दिल्ली में 3.5 थी। हालांकि इससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ था। हालांकि लॉकडाउन के चलते ज्यादातर लोग घर में है और भूकंप के झटके महसूस होने के बाद कई लोग घरों से बाहर निकल आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर भूकंप के बारे में पोस्ट भी किया था।
दिल्ली-एनसीआर में रविवार को महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई तीव्रता
पूर्वी दिल्ली रहा भूकंप का केंद्र
रविवार और सोमवार दोनों ही दिन भूकंप का केंद्र पूर्वी दिल्ली ही रहा। रविवार को भूकंप का केंद्र जमीन से 8 किलोमीटर नीचे था, जबकि आज सिर्फ 5 किलोमीटर नीचे केंद्र था। जानकारों के मुताबिक, अगर भूकंप का केंद्र जमीन में 15-20 किलोमीटर अंदर होता है तो रिक्टर स्केल पर तीव्रता ज्यादा होती है और झटके बड़े इलाके में महसूस किए जाते हैं।
Created On :   13 April 2020 3:19 PM IST