शिवराज से मिले दिग्विजय के विधायक भाई लक्ष्मण सिंह, सियासी अटकलें तेज
डिजिटल डेस्क, भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह और शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात ने सूबे की सियासत में कयासों का बाजार फिर गर्मा दिया है। बुधवार को शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करने लक्ष्मण सिंह उनके बंगले पहुंचे, जहां दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में 15 मिनट तक बातचीत हुई। हालांकि बातचीत किस मसले पर हुई ये स्पष्ट नहीं है, लेकिन अपनी ही सरकार से लगातार नाराज चल रहे लक्ष्मण सिंह के अगले कदम को लेकर कयास लगने तेज हो गए हैं। वहीं शिवराज सिंह चौहान ने भी इसे सामान्य मुलाकात बताया है।
मंगलवार को भाई दिग्विजय के बंगले के बाहर दिया था धरना
लक्ष्मण सिंह चाचौड़ा से विधायक हैं और लंबे समय से चाचौड़ा तहसील को जिला बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी चुनाव से पहले वादा किया था कि चाचौड़ा को जिला बनाया जाएगा, लेकिन सरकार की ओर से इस दिशा में अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। इसी बात से नाराज लक्ष्मण सिंह ने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ दिग्विजय सिंह के बंगले के बाहर धरना दिया। 7 घंटे चले धरने के बाद दिग्विजय सिंह के आश्वासन पर लक्ष्मण सिंह ने धरना खत्म कर दिया था।
कर्ज माफी को लेकर उठा चुके हैं सवाल
कर्ज माफी को लेकर लक्ष्मण सिंह सितंबर में अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं। उन्होंने राहुल गांधी को मप्र के किसानों से माफी मांगने की सलाह दी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि हमारी सरकार कर्ज माफी के वादे को पूरा नहीं कर पाई है, राहुल गांधी को किसानों से माफी मांगनी चाहिए साथ ही ये भी स्पष्ट करना चाहिए कि इस प्रक्रिया में कितना वक्त लगेगा।
Congress leader Lakshman Singh in Bhopal: We have not been able to fulfill the promise of farm loan waiver in the state. Rahul Gandhi should apologise to the farmers clarify to them how long it will take for loan waiver. It will send a good message to the farmers who are angry. pic.twitter.com/AcOxN6u9xi
— ANI (@ANI) September 19, 2019
क्या मंत्री बनना चाहते हैं लक्ष्मण सिंह ?
लक्ष्मण सिंह पार्टी के सीनियर विधायक हैं और 5 बार सांसद रहे हैं। उन्हें उम्मीद थी कि कमलनाथ सरकार में उन्हें मंत्री पद मिलेगा, लेकिन अब तक उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया है। इसी से नाराज लक्ष्मण सिंह गाहे बगाहे अपनी ही सरकार को आंखें दिखाते रहे हैं। उनकी पत्नी भी ट्विटर पर खासी सक्रिय रहती हैं और मुद्दों को उठाती रहती हैं। गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह कमलनाथ सरकार में मंत्री हैं।
Thank you honourable @OfficeOfKNath ji for giving your word to @laxmanragho ji and the public that #chachorda will be made a District. We are extremely happy and excited you have given this promise to us pic.twitter.com/dZSudnO5xJ
— rubina sharma singh (@romeos3rd) July 26, 2019
Created On :   23 Oct 2019 1:24 PM IST