समीर वानखेड़े की बढ़ी मुश्किलें, NCB और मुंबई पुलिस ने शुरू की जांच की प्रक्रिया, निकाह कराने वाला काजी भी सामने आया

Mumbai Drug Bust Case: Delhis ncb team gone in mumbai for sameer wankhede
समीर वानखेड़े की बढ़ी मुश्किलें, NCB और मुंबई पुलिस ने शुरू की जांच की प्रक्रिया, निकाह कराने वाला काजी भी सामने आया
आर्यन ड्रग्स केस समीर वानखेड़े की बढ़ी मुश्किलें, NCB और मुंबई पुलिस ने शुरू की जांच की प्रक्रिया, निकाह कराने वाला काजी भी सामने आया

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स पार्टी के दौरान गिरफ्तार करने वाले एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े की मुश्किलें अब ज्यादा बढ़ने लगी है। हाल ही में उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है, जिसके लिए दिल्ली की 5 सदस्यों की टीम मुंबई रवाना हो चुकी है और जल्द ही वहां पहुंचने वाली है। लेकिन, इससे पहले समीर वानखेड़े को लेकर  मुंबई पुलिस ने प्राथमिक जांच शुरु कर दी है।

प्रभाकर सेल के आरोपों के बाद समीर वानखेड़े चारों तरफ से घिर चुके है। मंगलवार को प्रभाकर का बयान कैमरे पर रिकॉर्ड किया गया और डीसीपी स्तर के अधिकारी ने प्रभाकर का बयान दर्ज किया। इस प्रक्रिया के बाद जांच शुरु हो गई। 

बता दें कि, प्रभाकर सेल ने जिन लोगों पर आरोप लगाए है और जिन स्थानों का जिक्र किया है। उन सभी जगह से सीसीटीवी फुटेज को अच्छी तरह खंगाला जाएगा। मोबाइल की लोकेशन चेक की जाएगी। जब इस तरह की और भी जांच पूरी हो जाएगी। तब प्राथमिक जांच की रिपोर्ट सब्मिट होगी और अंत में ये फैसला किया जाएगा कि, एफआईआर दर्ज किया जाए या नहीं। 

वहीं महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक लगातार समीर वानखेड़े को लेकर ट्वीट्स और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे है। आज भी नवाब ने समीर वानखेडे़ की पहली शादी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा कि, "ये समीर दाऊद वानखेड़े का निकाहनामा है जो कि डॉ शबाना कुरैशी के साथ हुई थी। 7 दिसंबर 2006 को समीर दाऊद वानखेड़े और शबाना कुरैशी के बीच लोखंडवाला कॉम्पलेक्स, अंधेरी वेस्ट मुंबई में निकाह हुआ था"। 

इस ट्वीट के बाद समीर की पत्नी क्रांति वानखेड़े ने बचाव करते हुए अपनी और समीर की शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की और लिखा कि,"मैं और मेरे पति समीर जन्म से हिंदू हैं। हमने कभी किसी अन्य धर्म में धर्मांतरण नहीं किया। सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। समीर के पिता ने भी मेरी मुस्लिम सास से शादी की है जो अब नहीं हैं। समीर की पूर्व शादी विशेष विवाह अधिनियम के तहत हुई थी, 2016 में तलाक हो गया और हमने हिंदू विवाह अधिनियम 2017 में शादी की।"
 

काजी का खुलासा

इस बीच समीर वानखेड़े का निकाह कराने वाले काजी मुजम्मिल अहमद भी सामने आए हैं। उन्होंने दावा किया है कि नवाब मलिक ने जो निकाहनामा साझा किया है वो असली है। काजी ने कहा कि जब निकाह हुआ था तब समीर का पूरा परिवर मुस्लिम था। उन्होंने ये भी कहा  कि अगर वे हिंदू होते तो निकाह हो ही नहीं हो पाता। क्योंकि, ये शरीयत के खिलाफ होता। 

Created On :   27 Oct 2021 12:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story