दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में नई गठित 'अपनी पार्टी' के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी आज मोदी-शाह से करेंगे मुलाकात
- पीडीपी के पूर्व नेता अल्ताफ बुखारी ने इसी साल मार्च में गठित की है 'अपनी पार्टी'
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में नई गठित की गई "अपनी पार्टी" के अध्यक्ष सैयद अल्ताफ बुखारी (Syed altaf bukhari) आज (14 मार्च) राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात करेंगे। "अपनी पार्टी" को बीजेपी की बी टीम कहा जाता रहा है, लेकिन बीजेपी ऐसा होने से इनकार करती रही है।
Delhi: A delegation of the newly formed Jammu Kashmir Apni party led by its President Altaf Bukhari (in file pic) to meet Prime Minister Narendra Modi and Union Home Minister Amit Shah today. pic.twitter.com/MeUilLFeCr
— ANI (@ANI) March 14, 2020
बता दें कि, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती की पार्टी से अलग हुए अल्ताफ बुखारी ने कुछ दिन पहले ही नए राजनीतिक दल "अपनी पार्टी" का गठन किया है, जिसमें पीडीपी और नेशनल कॉन्फ़्रेंस पार्टी से असंतुष्ट लोगों को शामिल किया गया है। पार्टी के गठन के मौके पर बुखारी ने इसे आम लोगों की पार्टी बताते हुए कहा था कि, अपनी पार्टी राज्य के लोगों के आत्मसम्मान की रक्षा, कश्मीरी पंडितों की वापसी, युवाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम करेगी।
मुफ्ती सरकार में कृषि मंत्री रह चुके हैं बुखारी
गौरतलब है कि, अल्ताफ बुखारी महबूबा मुफ्ती की सरकार में कृषि मंत्री रह चुके हैं। अल्ताफ की पार्टी में डेमोक्रेटिक पार्टी (राष्ट्रवादी) के अध्यक्ष गुलाम हसन मीर, पीडीपी के पूर्व विधायक दिलावर मीर, अशरफ मीर, नूर मोहम्मद शेख और पूर्व कांग्रेस विधायक इरफान नकीब, फारूक अंद्राबी कई नेता शामिल हो गए हैं।
Created On :   14 March 2020 11:17 AM IST