दिल्ली: मनीष सिसोदिया का अमित शाह पर पलटवार, कहा- CCTV देखने के लिए दूरबीन की जरूरत नहीं

Delhi: Manish Sisodias retaliation on Amit Shah, said- No telescope needed to watch CCTV
दिल्ली: मनीष सिसोदिया का अमित शाह पर पलटवार, कहा- CCTV देखने के लिए दूरबीन की जरूरत नहीं
दिल्ली: मनीष सिसोदिया का अमित शाह पर पलटवार, कहा- CCTV देखने के लिए दूरबीन की जरूरत नहीं
हाईलाइट
  • 70 सीटों के लिए 8 फरवरी को होगा चुनान
  • चुनाव तारीख के एलान के बाद आरोप- प्रत्यारोप शुरू
  • बस नजर उठाएं
  • हर गली मैं कैमरे दिख जाएंगे- डिप्टी सीएम

डिजिटल डेस्ट, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा की तारीखों का एलान होते ही आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में सीसीटीवी लगाने वाले वादों पर दिल्ली सरकार को घेरा था। जिस पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शाह पर पलटवार किया है।

डिप्टी सीएम का अमित शाह पर पलटवार
डिप्टी सीएम ने शाह के सीसीटीवी फुटेज जारी कर कहा, अमित शाह सवाल कर रहे है कि सीसीटीवी के वादों का क्या हुआ? मैं कहना चाहता हूं कि आपको दूरबीन से देखने की जरूरत नहीं है, बस अपनी नजर उठाएं, आपको हर गली में कैमरे दिख जाएंगे। सिसोदिया ने आगे कहा, चिंता मत कीजिए, घर-घर कैंपेन करते समय आपको भी रिकॉर्ड किया जा रहा है। 

 

 

चुनावी सभा में दिल्ली सरकार पर किया था हमला
आपको बता दें कि सोमवार (6 जनवरी) को दिल्ली में अमित शाह एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने केजरीवाल सरकार को घेरते हुए कहा था कि, दिल्ली सरकार ने दिल्ली में 15 लाख सीसीटीवी कैमरे लगवाने का वादा किया था, लेकिन आज दिल्ली की जनता ढूंढ रही है कि कहां कितने कैमरे लगे हैं?

गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने दिल्ली विधासभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 8 फरवरी को चुनाव होने है। जबकि 11 फरवरी को मतगणना होगी।

Created On :   8 Jan 2020 4:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story