दिल्ली: बिल्डिंग में आग लगने से 6 की मौत, 11 घायल, CM ने किया मुआवजे का ऐलान

Delhi: fire broke out in building in Zakir Nagar, Many people died
दिल्ली: बिल्डिंग में आग लगने से 6 की मौत, 11 घायल, CM ने किया मुआवजे का ऐलान
दिल्ली: बिल्डिंग में आग लगने से 6 की मौत, 11 घायल, CM ने किया मुआवजे का ऐलान
हाईलाइट
  • करीब 20 लोगों को आग की चपेट में आने से बचाया गया
  • जाकिर नगर इलाके की एक बहुमंजिला इमारत में लगी आग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के जाकिर नजर इलाके में एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग झुलस गए। आग पर नियंत्रण के लिए दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है। करीब 20 लोगों को बचाया गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। 

जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में आग लगी और देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग में फैल गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग इतनी भीषण थी कि मौके पर मौजूद कई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। आग की चपेट में आकर लगभग सात कारें और आठ मोटरसाइकिलें नष्ट हुई हैं। इस दौरान बिल्डिंग से बचकर निकलने के लिए कई लोगों ने ऊपरी मंजिल से ही छलांग लगा दी।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने मृतकों को पांच लाख और घायलों को दो लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है।

Created On :   6 Aug 2019 8:11 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story