मौसम विभाग ने जताया अनुुमान, राजधानी में हो सकती है बारिश

Delhi: Air quality in very poor category
मौसम विभाग ने जताया अनुुमान, राजधानी में हो सकती है बारिश
दिल्ली का हाल मौसम विभाग ने जताया अनुुमान, राजधानी में हो सकती है बारिश
हाईलाइट
  • हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंची

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को हल्की बारिश या बूंदा बांदी होने की संभावना है, जबकि हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। इसकी जानकारी मौसम के अधिकारियों ने दी।

नए पूर्वानुमान में, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण 28 दिसंबर तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी होने की बहुत ज्यादा संभावना है जबकि कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। तो वहीं 28 दिसंबर तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, राजस्थान में और 27 से 29 दिसंबर के दौरान उत्तर प्रदेश में भी बारिश हो सकती है।

आईएमडी के अनुसार, सफदरजंग में शाम 5.30 बजे से रात 8.30 बजे तक रविवार को 1.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 21 और 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आद्र्रता (रिलेटिव ह्युमिडिटी) 90 प्रतिशत दर्ज की गई। इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता 433 एक्यूआई पर गंभीर है।

हवा में पीएम10 (442) और पीएम 2.5 (283) प्रदूषकों का स्तर क्रमश: गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) ने कहा कि मंगलवार से तेज हवाओं के चलने के कारण हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार होने की संभावना है। अगले पांच दिनों तक हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रहने की संभावना है।

(आईएएनएस)

Created On :   27 Dec 2021 11:05 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story