चक्रवात मांडूस : तमिलनाडु में तटीय क्षेत्रों के पास 12 शेल्टर होम तैयार

Cyclone Mandus: 12 shelter homes ready near coastal areas in Tamil Nadu
चक्रवात मांडूस : तमिलनाडु में तटीय क्षेत्रों के पास 12 शेल्टर होम तैयार
तमिलनाडु चक्रवात मांडूस : तमिलनाडु में तटीय क्षेत्रों के पास 12 शेल्टर होम तैयार
हाईलाइट
  • रेड अलर्ट जारी

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। चक्रवाती तूफान मांडूस तमिलनाडु में शुक्रवार आधी रात को दस्तक दे सकता है। जिसके चलते तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले में तटीय इलाकों के पास 12 शेल्टर होम तैयार किए गए हैं।

विल्लुपुरम जिले के डीएम डी मोहन ने तटीय क्षेत्रों का निरीक्षण किया और पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जिले ने खुद को 12 शेल्टर होम से सुसज्जित किया है, ताकि जो कोई भी इसमें शिफ्ट होना चाहता है उसे जगह दी जा सके।

आईएमडी के अनुसार, चक्रवाती तूफान के उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र तट को पार करने की उम्मीद है और ममलापुरम में जीमन को टच करने की संभावना है। जिला कलेक्टर ने यह भी कहा कि एसडीआरएफ कर्मियों की दो टीमें तैयार हैं और विल्लुपुरम जिले के मरक्कानम और कोट्टाकापुम तटों पर उनकी तैनाती की गई है।

तमिलनाडु के राजस्व विभाग और पुलिस ने लोगों से घर के अंदर रहने, शुक्रवार देर रात के दौरान बाहर नहीं जाने और अधिक सतर्क रहने की अपील की है। चेंगलपट्टू और कांचीपुरम के जिला प्रशासन ने विल्लुपुरम के साथ-साथ जहां पर रेड अलर्ट जारी किया गया है वहां पर बारिश के कहर का सामना करने के लिए कमर कस ली है। पुलिसकर्मियों ने आईएएनएस को बताया कि पुलिस, दमकल और आपदा प्रतिक्रिया टीम सभी जिला मुख्यालयों पर तैनात हैं।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   9 Dec 2022 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story