फिर बिगड़ी दिल्ली की हवा, अगले दो दिन भी हालात सुधरने के नहीं दिख रहे आसार
डिजिटल डेस्क, नईदिल्ली। दिल्ली के एनसीआर में प्रदूषण का लेवल एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। ताजा AQI डेटा के मुताबिक दिल्ली के लोधी रोड एरिया में PM 10 और PM 2.5 की मात्रा गंभीर और बेहद खराब की कैटेगरी में है। पिछले दो दिनों में दिल्ली-एनसीआर की हवा की गुणवत्ता ज्यादा बिगड़ी है। दिल्ली के लोधी रोड पर जहां PM 10 और PM 2.5 की मात्रा सीवियर कैटेगरी में है, तो वहीं इंडिया गेट के पास के इलाके में हवा की गुणवक्ता 258 दर्ज की गई है। जो कि पूअर कैटेगरी में आता है। इससे पहले नवंबर 7 से 13 के बीच दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स के लेवल सीवियर ज़ोन में रिकॉर्ड किए गए थे।
175 से 258 पर पहुंची PM 2.5 की मात्रा
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार तीन दिसंबर शाम 6 बजे दिल्ली-एनसीआर में पीएम 2.5 की मात्रा 235 थी। यहीं पीएम 2.5 की मात्रा हवा में सुबह 218 थी।सीपीसीबी ने 24 नवंबर को कुछ आंकड़े पेश किए हैं। जिनमें एयर क्वालिटी इंडेक्स की हफ्ते भर की रिपोर्ट में सामने आया कि एक हफ्ते के भीतर प्रॉमिनेंट पॉलुटेट 2.5 की मात्रा एक्यूआई में 175 से बढ़कर 258 तक पहुंची है।
थरूर ने जारी किया श्वेत पत्र
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बतौर ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस के चेयरमैन के तौर पर थरूर ने दिल्ली में वायु प्रदूषण पर श्वेत पत्र जारी किया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने इसे ऐतिहासिक आपातकाल करार दिया। उन्होंने इसके लिए केंद्र व दिल्ली सरकार दोनों को जिम्मेदार ठहराया है।
भारी वाहन बढ़ा रहे प्रदूषण
दिल्ली में बड़े वाहनों के निर्बाध रूप से प्रवेश दिया जा रहा है। दिल्ली सरकार ने पिछली बार ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी, लेकिन इस बार अभी तक दिल्ली के परिवहन मंत्रालय ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं।
Created On :   5 Dec 2017 1:45 PM IST