COVID-19 India: देश में संक्रमण के 17,265 मामले, अब तक 543 की मौत, गोवा में कोरोना के एक भी मरीज नहीं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में नोवल कोरोनावायरस (Novel Coronavirus) संक्रमण के मामले 17 हजार के आंकड़े को पार कर 17,265 हो गए हैं। राहत की बात यह है कि अब तक 2546 मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना के कारण अब तक 543 लोगों की जान जा चुकी है।
Since yesterday there have been 1553 additional confirmed #COVID19 cases, taking the total number of confirmed cases in the country to 17265. 36 more deaths also reported in the last 24 hours: Lav Agarwal, Joint Secretary, Health Ministry pic.twitter.com/6EKGeIOWOe
— ANI (@ANI) April 20, 2020
सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1553 नए मरीज मिले हैं, जबकि इसी दौरान 36 लोगों ने दम तोड़ा है। इन आंकड़ो के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 543 तक पहुंच गई है, जबकि कुल मामले 17,265 हो गए हैं।
1553 new cases and 36 deaths reported in last 24 hours. India"s total number of #Coronavirus positive cases rises to 17265 (including 14175 active cases, 2546 cured/discharged/migrated and 543 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/zbcB5Fy5iR
— ANI (@ANI) April 20, 2020
कुल मामलों में 77 विदेशी नागरिक भी संक्रमित
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को अपने मॉर्निंग अपडेट में कहा कि, वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 14,175 है। वहीं महामारी के चलते अब तक 543 मौतें हो चुकी हैं। मंत्रालय ने कहा, उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए 2546 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 77 विदेशी नागरिक भी महामारी से संक्रमित हुए हैं।
देश में महाराष्ट्र का हाल बुरा
महाराष्ट्र कोरोनावायरस संक्रमण के सबसे अधिक 4,203 मामलों और 223 मौतों के आंकड़ों के साथ महामारी के प्रकोप से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला राज्य बना हुआ है। इसके बाद 45 मौतों और 2,003 मामलों के साथ दिल्ली का स्थान है। राजस्थान में अब तक 1,478 मामले व 14 मौतें और तमिलनाडु में 1,477 मामले व 15 मौतें देखने को मिली हैं।
कोविड-19: मप्र में कोरोना से अब तक 72 लोगों की मौत, मरीजों की संख्या 1400 पार
वहीं गोवा राज्य कोरोना फ्री हो गया है। यहां रविवार को आखिरी मरीज की रिपोर्ट भी निगेटिव पाई गई है। सोमवार को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा, आखिरी मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद राज्य में कोरोना के मामले "जीरो" (शून्य) हो गए हैं। कोरोना के कुल सात मरीज पाए पाए गए थे अब इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
Chief Minister Pramod Sawant has called Goa a "Zero coronavirus case" State after the last patient tested negative yesterday. All seven COVID19 patients in the State have now tested negative for the disease. pic.twitter.com/yEJFyAlkvZ
— ANI (@ANI) April 20, 2020
कर्नाटक में 5 नए कोरोना मामले, कुल संख्या 395 तक पहुंची
कर्नाटक में पिछले 19 घंटों में पांच नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 395 तक पहुंच गई है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, अब तक 395 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की गई है, जिनमें 16 मौतें भी शामिल हैं। कुल 111 मरीजों को छुट्टी दी गई है। पिछले 19 घंटों में राज्य भर में किसी भी रोगी को छुट्टी नहीं दी गई है। पांच नए रोगियों में चार पुरुष और एक महिला शामिल हैं। इनमें 13 व 17 वर्षीय किशोर भी शामिल हैं। ये सभी कलबुर्गी से हैं। सभी पांच नए मरीज पहले से कोरोना से पीड़ित लोगों के संपर्क में आए थे।
ओडिशा में कोविड-19 के मामले बढ़कर 68 हुए
ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को कहा कि राज्य में सात और व्यक्तियों के परीक्षण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब यहां मामलों की कुल संख्या 68 हो गई है। इन सात नए मामलों में से, पांच भद्रक जिले से और दो बालासोर जिले से हैं। सूचना और जनसंपर्क मंत्रालय ने ट्वीट किया, ओडिशा में कोविड-19 के 7 नए पॉजिटिव मामले मिले हैं। जिनमें 5 नए मामले भद्रक से और 2 नए मामले बालासोर से हैं। कुल मामलों की संख्या 68 है। संपर्क में आए लोगों की जांच और बाकी कार्रवाई का पालन किया जा रहा है।
24 मरीज हुए ठीक, एक की मौत
इसके बाद, भद्रक जिला प्रशासन ने पांच ग्राम पंचायतों में कंटेनमेंट क्षेत्र को चिन्हित किया है, जबकि बासुदेवपुर और भंडारीपोखरी ब्लॉकों से मामले आने के कारण इनको सील कर दिया गया है। इसके साथ ही अब राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 43 है। 24 रोगी ठीक हो चुके हैं और एक व्यक्ति की बीमारी से मृत्यु हो गई है।
Created On :   20 April 2020 10:06 AM IST