Coronavirus in India: भारत में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 9 हजार के करीब, 273 लोगों की मौत

coronavirus india update live Coronavirus in India live updates Coronavirus in India coronavirus hindi news
Coronavirus in India: भारत में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 9 हजार के करीब, 273 लोगों की मौत
Coronavirus in India: भारत में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 9 हजार के करीब, 273 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस (coronavirus) से स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट (https://www.mohfw.gov.in/) द्वारा आज (रविवार) शाम 6 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 8356 पर पहुंच गई है। वहीं अबतक 273 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना संक्रमण से पीड़ित 7367 मरीज देश के अलग-अलग अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं। वहीं 715 मरीज स्वास्थ होकर अपने घर लौट गए हैं।

देश में रविवार तक 8356 संक्रमित मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, आज तक 8356 मामले देशभर में पाए गए हैं, कल से आज तक 909 नए मामले सामने आए हैं। अभी तक 273 मौत दर्ज की गई हैं। कुल 716 मामले ठीक हो चुके हैं। 9 अप्रैल के आंकड़ों के अनुसार, अगर हमें 1,100 बेड की आवश्यकता थी, तो हमारे पास 85,000 बेड थे। आज जब हमें 1,671 बेड की आवश्यकता है, तब हमारे पास 601 कोविड समर्पित अस्पतालों में 1 लाख 5 हज़ार बेड हैं। गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा, गृह मंत्रालय ने आज राज्यों और केंद्र सरकारों को स्पष्ट किया है कि इंटर स्टेट या इंट्रा स्टेट कार्गो की आवाजाही पर कोई रोक नहीं है। चाहे आवश्यक वस्तु या किसी भी तरह का सामान ट्रांसपोर्ट हो रहा है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के डॉ मनोज मुहरेकर ने कहा, आज तक 1,86,906 टेस्ट किए गए हैं जिसमें से 7953 पॉजिटिव पाए गए हैं, पिछले 5 दिनों में 15,747 प्रति दिन टेस्ट किए गए हैं।

मध्य प्रदेश में कोरोना से जंग जारी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, हमने टेस्टिंग सुविधा बढ़ाई है, आज हमारे पास 7 लैब हैं जिनमें हम रोज़ 1020 टेस्ट कर सकते हैं, इस सुविधा को और बढ़ाया जाएगा। मध्य प्रदेश में हम 5000 PPE कीट रोज़ बना रहे हैं, जल्द ही इसको हम बढ़ाकर 10000 तक कर लेंगे। राज्य में अब मास्क की कोई कमी नहीं है। हमने प्रदेश में 23 कोविड अस्पताल चिन्हित किए हैं, हमारे पास 712 ICU बेड हैं, जरूरत हुई तो इसको और बढ़ाया जाएगा। 

इंदौर में कोरोना वायरस से दो लोगों की मौत
इंदौर में कोरोनो वायरस संक्रमण से दो और मरीजों की मौत पुष्टि हुई है, जिसके बाद यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। सोमनाथ की चाल निवासी 65 वर्षीय मरीज और मोती तबेला निवासी 70 वर्षीय मरीज की मौत हुई है। जिनकी जांच रिपोर्ट में रविवार सुबह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 

महाराष्ट्र में कोरोना के 134 नए मामले, धारावी में संक्रमितों की संख्या 43 हुई
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 134 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें से अकेले मुंबई से 113 हैं। इसके बाद अब राज्य में कुल मामलों की संख्या 1,895 पर पहुंच गई है। मध्य मुंबई में बसी एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में 15 नए मामले आने के बाद यहां संक्रमित रोगियों की संख्या 43 पर पहुंच गई है। धारावी में कम से कम 4 मौतें चुकी हैं। पुलिस, नागरिक और स्वास्थ्य अधिकारियों ने लगातार काम करते हुए 2.25 वर्ग किलोमीटर को लॉकडाउन कराया है, जिसमें 800,000 लोग रहते हैं। इस झुग्गी बस्ती के 15 नए मामलों में से 9 लोग एक कोरोना मरीज के संपर्क में आए थे, जिसकी मौत हो चुकी है। अब यहां अधिकारी उच्च जोखिम वाले सभी लोगों की जांच कर रहे हैं।

कर्नाटक में सामने आए कोरोनावायरस के 11 नए मामले
कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद से यहां महामारी से संक्रमित हुए कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 226 हो गई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। स्वास्थ्य अधिकारी ने एक बयान में कहा, राज्यभर में शनिवार शाम से रविवार सुबह 12 बजे तक कोविड-19 संक्रमण के कुल 11 नए मामले सामने आए, जिसके बाद से वर्तमान में यहां कुल संक्रमित हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 226 हो गई है। राज्य में उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हुए 47 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि संक्रमण के चलते छह लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

नोएडा में 22 की रिपोर्ट निगेटिव, अब तक 13 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे
गौतम बुद्ध नगर में शनिवार देर रात कोरोना को लेकर अच्छी खबर आई जहां शनिवार को 22 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी तो वहीं कोरोना के एक और मरीज को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस तरह अब तक 13 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। नोएडा में शनिवार को जिस व्यक्ति को अस्पताल के छुट्टी दी गई वह पिछले महीने 28 तारीख को एडमिट हुआ था अब रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। हालांकि अभी उसे 14 दिन होम आसोलेसन रहना होगा। जिले में अब तक 13 मरीज बिल्कुल ठीक हो चुके हैं।

कोविड-19 से चेन्नई में 45 वर्षीय महिला की मौत
मिलनाडु में कोविड-19 से शनिवार को एक 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जिससे राज्य में इस वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 11 हो गई है। यहां रविवार को जारी एक बयान में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने कहा कि 5 अप्रैल को ओमांडुरार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हुई एक 45 वर्षीय महिला की शनिवार शाम को मृत्यु हो गई। इसके साथ तमिलनाडु में कोवि़ड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या 11 हो गई।

कोरोनावायरस से झारखंड में दूसरी मौत
घातक कोरोनावायरस महामारी तो रुकने का नाम ही नही ले रहा है। झारखंड में कोरोनोवायरस से दूसरी मौत की खबर मिली है, जिसके बाद राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या कुल 17 हो गई है। रविवार को रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के ट्रॉमा सेंटर में दूसरी मौत की सूचना मिली। मृतक रांची के हिंदपीरी इलाके का निवासी है और कोरोनावायरस से संक्रमित महिला का पति है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, मृतक (60) का कोई यात्रा विवरण नहीं था। वह सांस की समस्या से पीड़ित था और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था। राज्य में पहली मौत 9 अप्रैल को बोकारो जिले में हुई थी।

कोविड-19 महामारी से संक्रमित हुए 22 हजार हेल्थ वर्कर : WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते 52 देशों और क्षेत्रों के कुल 22 हजार हेल्थ वर्कर्स (स्वास्थ्यकर्मी) संक्रमित हुए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मामले में शनिवार की डेली रिपोर्ट के हवाले से कहा, डब्ल्यूएचओं को 8 अप्रैल बुधवार तक कोविड-19 से प्रभावित हुए 22 हजार हेल्थ वर्कर्स की जानकारी दी गई।

क्वारंटाइन खत्म होने के बाद 17 जमाती भेजे गए जेल
क्वारंटाइन अवधि खत्म होने के बाद यहां 17 जमातियों को रविवार को जेल भेज दिया गया है। पहले इन जमातियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और फिर जेल भेजा गया। इन सभी को वीजा और पासपोर्ट नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया था। ये सभी जमाती इंडोनेशिया और थाईलैंड के हैं।सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, पुलिस ने ताज और कुरैश मस्जिदों से 17 विदेशी नागरिकों सहित 21 जामातियों को गिरफ्तार किया था और इन सभी को 31 मार्च को क्वारंटाइन में रखा गया था।बाद में जांच के लिए उनके नमूने भेजे गए, जो कि निगेटिव आए थे।

मध्य प्रदेश में 40 फीसदी जिलों तक कोरोना की दस्तक
मध्य प्रदेश मे कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, राज्य के लगभग 40 फीसदी जिलों तक इस बीमारी ने अपनी दस्तक दे दी है। राज्य में मरीजों का आंकड़ा 529 पर पहुंच गया है तो मौतों की संख्या 40 हो गई है। राज्य में हर रोज कोरोना मरीजों की संख्या और मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। सबसे बुरा हाल तो व्यापारिक नगरी इंदौर का है, जहां प्रदेश के कुल मरीजों में से आधे से ज्यादा हैं। मौत के मामले में भी यह अव्वल बना हुआ है। अब यह महामारी बड़े शहरों से छोटे शहरों की ओर बढ़ गई है। मरीज तो अब रतलाम, मंदसौर व सागर जैसे छोटे जिलों में भी मिले है। इससे सरकार की चुनौती और भी बढ़ गई है। राज्य में 52 जिले हैं, जिनमें से 22 जिलों में अब तक कोरोना संक्रमित लोग मिल चुके हैं। अभी राज्य के 30 जिले ऐसे हैं, जहां इस मर्ज का एक भी मरीज नहीं मिला है। सरकार की ओर से लगातार बीमारी को काबू में रखने के इंतजाम किए जा रहे हैं। लॉकडाउन 14 अप्रैल तक जारी है। 

मध्य प्रदेश में कहा कितने संक्रमित
राज्य की शनिवार रात तक की स्थिति पर गौर करें तो कोरोना पीड़ितों की संख्या 529 हो गई है। इंदौर में मरीजों कीं सख्या सबसे ज्यादा 281 है । वहीं भोपाल में आंकड़ा 131 , जबलपुर में नौ, ग्वालियर छह, उज्जैन में 15, मुरैना में 13, खरगोन में 14, बड़वानी में 14, विदिषा 13, होशंगाबाद 10, खंडवा छह, देवास तीन, शिवपुरी, श्योपुर व छिंदवाड़ा में दो-दो और बैतूल, धार, रायसेन, सागर, शाजापुर, मंदसौर, रतलाम व अन्य राज्य से आए एक-एक मरीजों के नमूनें पॉजिटिव पाए गए हैं ।


भोपाल के लोगों से 15 से 20 दिन का ब्यौरा रखने की अपील
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या में हो रहे इजाफे के बीच जिला प्रशासन ने भोपालवासियों से अपना 15 से 20 दिन में हुई मेल-मुलाकात का ब्यौरा रखने की अपील की है, ताकि संक्रमण को रोकने में मदद मिल सके। भोपाल के कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने भोपाल के आमजन से अनुरोध किया है कि प्रत्येक व्यक्ति विगत 15 से 20 दिनों के विभिन्न लोगों से मिलने की कांटेक्ट हिस्ट्री को पेपर ,डायरी या नोट बुक में लिख कर रखें।

मुंबई के ताज होटल में कोरोनावारस परीक्षण, कई कर्मचारी पॉजिटिव
मुंबई में ताज ग्रुप के होटलों के 500 कर्मचारियों का कोरोनावायरस परीक्षण किया गया, जिसमें कई कर्मचारियों को कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी रविवार को दी। आईएचसीएल के एक प्रवक्ता ने कहा, जिन लोगों को पॉजिटिव पाया गया है, उनमें ज्यादातर लोगों में बीमारी के कोई लक्षण नहीं थे। हालांकि, कर्मचारियों को पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आगरा में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए
उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार को इस घातक वायरस के 12 नए मामले सामने आए।इसके साथ, आगरा में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 104 तक पहुंच गई है, जिनमें से 52 मरीज तब्लीगी जमात से संबंधित हैं।
आगरा के जिला मजिस्ट्रेट पी.एन. सिंह ने कहा है कि जिन मरीजों का परीक्षण पॉजिटिव आया है वे सभी पहले से ही निजी अस्पताल में हैं और उनके परिवारों को भी क्वारंटाइन किया गया है।

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 5वीं मौत
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के चलते पांचवीं मौत देखने को मिली है, जबकि 19 नए मामलों के साथ सूबे में महामारी से संक्रमित कुल व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 425 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी आंकड़ों के अनुसार, बुलंदशहर के एक आयुर्वेद चिकित्सक ने शनिवार रात दिल्ली के एक अस्पताल में दम तोड़ा।

 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट द्वारा जारी आंकड़े

क्रं. राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश संक्रमित मरीज  स्वस्थ मरीज मौत
1 आंध्रप्रदेश 381 11 6
2 अंदमान और निकोबार द्वीपसमूह 11 10 0
3 अरुणाचल प्रदेश 1 0 0
4 असम 29 0 1
5 बिहार 63 0 1
6 चंडीगढ़ 19 7 0
7 छत्तीसगढ़ 18 9 0
8 दिल्ली 1069 25 19
9 गोवा 7 5 0
10 गुजरात 432 44 22
11 हरियाणा 177 29 3
12 हिमाचल प्रदेश 32 6 1
13 जम्मू-कश्मीर 207 6 4
14 झारखंड 17 0 1
15 कर्नाटक 214 37 6
16 केरल 364 123 2
17 लद्दाख 15 10 0
18 मध्यप्रदेश 532 0 36
19 महाराष्ट्र 1761 208 127
20 मणिपुर 2 1 0
21 मिजोरम 1 0 0
22 ओडिशा 50 2 1
23 पुडुचेरी 7 1 0
24 पंजाब 151 5 11
25 राजस्थान 700 21 3
26 तमिलनाडु 969 44 10
27 तेलंगाना 504 43 9
28 त्रिपुरा 2 0 0
29 उत्तराखंड 35 5 0
30 उत्तरप्रदेश 452 45 5
31 पश्चिम बंगाल 134 19 5
कुल मामले 31 8356* 716 273

 

Created On :   12 April 2020 9:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story