Coronavirus in MP: कोरोना वायरस से चौथी मौत, 8 नए मामले, संक्रमितों की संख्या पहुंची 47

Coronavirus in MP: कोरोना वायरस से चौथी मौत, 8 नए मामले, संक्रमितों की संख्या पहुंची 47
हाईलाइट
  • 24 घंटों में मप्र में 8 नए मामले
  • 52 साल के व्यक्ति की मौत
  • इंदौर में सबसे ज्यादा 27 संक्रमित
  • 2 की मौत

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या और मौत का आंकड़े में लगातार इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटों में 8 नए मरीज सामने आए हैं, जिससे मरीजों की संख्या में बढ़कर 47 हो गई है। वहीं इंदौर में 41 वर्षीय पुरुष के सोमवार तड़के दम तोड़ने के बाद राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़कर चार हो गई है।  इनमें दो इंदौर और दो उज्जैन के रहने वाले थे। इससे पहले उज्जैन के रहने वाले 37 साल के युवक की 3 दिन पहले ही मौत हो गई थी।

बता दें कि राज्य में सबसे बुरा हाल इंदौर का है, जहां मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। यहां बीते 24 घंटों में 7 मरीज नए सामने आए हैं। वहीं पूरे प्रदेश में अब तक इंदौर में 27, उज्जैन में 5, जबलपुर में 8, भोपाल में 3, ग्वालियर और शिवपुरी में 2-2 संक्रमित मिले हैं। इंदौर को 3 दिन के लिए पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया। यहां किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। दूध-दवाएं, सब्जी और किराना स्टोर्स सब बंद हैं। इसका उल्लंघन करने पर जेल जाना पड़ेगा। इसके लिए इंदौर प्रशासन ने खुली जेल भी बनाई है। भोपाल-इंदौर सीमा सील है। लोगों को हेल्थ चेकअप के बाद ही एंट्री मिलेगी। उन्हें वाजिब कारण भी बताना होगा। राजधानी में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए मस्जिदों से भी लगातार लाउडस्पीकर पर अपील की जा रही है कि नमाज घर में ही अदा करें।

इंमरजेंस सेवाओं को रहेगी छूट
सरकार ने इंदौर को लेकर खास रणनीति पर काम शुरू किया है। इसके चलते आज से तीन दिन का टोटल लॉकडाउन किया गया है। सेमवार को पूरे दिन दूध, दवा, सब्जी सहित अन्य जरूरी सामान लोगों को उपलब्ध नहीं हो पाया। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि पूर्ण तालाबंदी के दौरान मंगलवार (31 मार्च) से आवश्यक वस्तुओं, खाद्य सामग्री, गैस और दवा कंपनी के कर्मचारियों को छूट दी जा रही है।

सिर्फ दूध विक्रताओं को सुबह 8 से 10 बजे तक छूट
जारी आदेश के अनुसार, जिला प्रशासन द्वारा दूध वाहन और दूध विक्रेताओं को आने-जाने और प्रात: 8 बजे से 10 बजे तक घर-घर दूध प्रदाय करने की छूट दी गई है। इंदौर शहर के किसी भी व्यक्ति को किसी भी स्थिति में घर से बाहर जाकर दूध लाने या अन्य कार्य की अनुमति नहीं होगी। इसी तरह गैस सिलेंडर घर पहुंचाने के लए डिलिवरी ब्वॉय व वाहन चालक को छूट रहेगी।

Created On :   31 March 2020 2:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story