Coronavirus India: भारत में बढ़ा कोरोना, 24 घंटे में मिले 5242 नए मरीज, 157 की मौत, कुल मामले 96 हजार के पार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में नोवल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) का प्रकोप अब और तेज हो गया है। देश में अब तक 96 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, देश में बीते 24 घंटो के दौरान 5242 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और 157 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले 96 हजार 169 हो गए हैं। जिसमें से 3029 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 36 हजार 824 मरीज ठीक हुए हैं। 56 हजार 316 एक्टिव केस हैं।
Highest ever spike of 5242 #COVID19 cases in last 24 hrs, 157 death reported in last 24 hrs. Total number of positive cases in India is now at 96169, including 56316 active cases, 36824 cured/discharged/migrated cases, death toll 3029 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/DMrKuywKLd
— ANI (@ANI) May 18, 2020
Created On :   18 May 2020 9:35 AM IST