भारत: देश में 24 घंटों में कोरोना के 1990 नए मामले, पीड़ितों की संख्या 26 हजार पार, 824 की मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में नोवल कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना पीड़ितों की संख्या 26 हजार को पार कर गई है। देश में रविवार सुबह तक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1990 नए मामले सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत दर्ज की गई हैं।
There has been a spike of 1990 new COVID19 positive cases 49 deaths in the last 24 hours: Ministry of Health and Family Welfare https://t.co/8N2QhXDY96
— ANI (@ANI) April 26, 2020
रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 26,496 हो गए हैं। इनमें से अब तक 824 लोगों की मौत हो चुकी है। 19,868 ऐक्टिव केस हैं। इसके अलावा इलाज के बाद ठीक हुए अब तक 5804 लोगों को देश के विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है। कोरोना के प्रकोप से देश में सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र, गुजरात और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का है।
राजस्थान में कुल मामले 2 हजार से ज्यादा
राजस्थान में आज कोरोना के 58 नए मामले सामने आए हैं। कुल मरीजों की संख्या 2141 हो गई है।
58 new #COVID19 positive cases reported in Rajasthan today so far- 11 in Ajmer, 1 each in Hanumagarh and Jhalawar,15 in Jodhpur, 7 in Jaipur, 3 in Kota and 20 in Nagaur. The total number of positive cases in the state stands at 2141: Rajasthan Health Department pic.twitter.com/YQWN2Bxvzw
— ANI (@ANI) April 26, 2020
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रविवार सुबह तक अंडमान-निकोबार में 33 कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिनमें से 11 को डिस्चार्ज कर दिया गया है। आंध्र प्रदेश में रविवार सुबह तक 1061 मामले सामने आए। 171 को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि 31 की मौत हुई है।
अरुणाचल प्रदेश में सिर्फ 1 मामला सामने आया है। असम में अब तक 36 लोग इस वायरस से पीड़ित बताये गए हैं जबकि 19 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां एक की मौत हुई है।
बिहार में तेजी से बढ़ रहे मामले
बिहार में यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। अब तक स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 243 लोग इस वायरस से पीड़ित है ,जिनमें से 46 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां दो की मौत हुई है। चंडीगढ़ में 28 मामले सामने आए हैं, इनमें से 15 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। छत्तीसगढ़ में 37 मामले सामने आए, 32 लोगों को डिस्चार्ज किया है।
दिल्ली में कोरोना से संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। मंत्रालय के मुताबिक 2625 लोग इस वायरस से पीड़ित हैं, 869 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां 54 की मौत हुई है।
गोवा कोरोना फ्री स्टेट बना हुआ है जबकि गुजरात में 3071 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 282 को डिस्चार्ज किया है चुका है। यहां 133 लोगों की मौत हुई है।
हरियाणा में 289 मामले सामने आए 176 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां 3 की मौत हुई है। हिमाचल में 40 मामले सामने आए 22 को डिस्चार्ज किया गया। यहां एक की मौत हो गई है।
जम्मू-कश्मीर में 494 मामले सामने आए हैं। 112 को डिस्चार्ज किया गया। 6 की मौत हो गई है। झारखंड में 67 मामले सामने आए,13 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां अब 3 लोगों की मौत हुई है।
कर्नाटक में स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार सुबह तक 500 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित थे, इसमें से 158 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 18 लोगों की मौत हुई है। केरल में आंकड़ा 457 पहुंच चुका है। 338 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि 7 की मौत हुई है। लद्दाख में आंकड़ा 20 पहुंच चुका है लेकिन यहां 14 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
मध्यप्रदेश में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यहां अब तक मिली रिपोर्ट के मुताबिक 2096 लोग कोरोना पीड़ित बताए गए हैं। इनमें से 210 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 99 की मौत हुई है।
महाराष्ट्र अभी भी देश में कोरोना के मामले में सबसे ऊपर बना हुआ है। अब तक यहां 7628 लोग कोविड-19 से संक्रमित बताए गए हैं। 1076 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। लेकिन यहां मरने वालों की संख्या रविवार सुबह तक 323 तक पहुंच गई है। उधर मणिपुर में दो, मेघालय में 12, मिजोरम में एक मामले सामने आए हैं।
उड़ीसा में 94 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 33 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। एक की मौत हुई है। पुडुचेरी में 7 मामले सामने आए।3 को डिस्चार्ज किया चुका है।
पंजाब में 298 मामले सामने आए हैं। 67 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां 17 की मौत हुई है। राजस्थान में भी आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। यहां रविवार सुबह तक 2083 लोग इस भारत से पीड़ित बताए गए हैं। इनमें से 493 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 33 की मौत हुई है ।
तमिलनाडु में यह आंकड़ा 1821 है , 960 को डिस्चार्ज किया जा चुका जबकि 23 की मौत हुई है। तेलंगाना में 991 मामले सामने आए हैं। 280 को डिस्चार्ज किया गया है। 26 की मौत हो गई है।
त्रिपुरा में 2 मामले सामने आए हैं जबकि उत्तराखंड में 48 मामले अभी तक रजिस्टर किए गए हैं , जिनमें से 26 को डिस्चार्ज किया जा चुका है ।
उत्तर प्रदेश में रविवार सुबह तक 1793 कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या हो गई है, जिनमें से अभी तक 261 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां 27 लोगों की मौत हो गई है । पश्चिम बंगाल में ये आंकड़ा 611 पहुंच गया है। 105 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां 18 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना से संक्रमित मुंबई पुलिस के एक 57 वर्षीय हेड कॉन्स्टेबल की आज मौत हो गई।
A 57-year-old Head Constable, who tested positive for #COVID19, passed away today in Mumbai: Mumbai Police #Maharashtra pic.twitter.com/PAxaXxZjWw
— ANI (@ANI) April 25, 2020
Created On :   25 April 2020 9:37 PM IST