Coronavirus in India: देश में 24 घंटे में 8909 नए केस और 217 की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा दो लाख के पार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार पहले से और तेज हो गया है। यहां संक्रमितों की संंख्या अब दो लाख से ज्यादा हो गई है। बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान 8909 नए मरीज पाए गए हैं और 217 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना के मामले बढ़कर 2 लाख 7 हजार 615 हो गए हैं। इनमें से अब तक 5815 लोगों की मौत हो चुकी है,जबकि 1 लाख 303 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह से ठीक हुए हैं। 1 लाख 1 हजार 497 मरीजों का इलाज अभी भी जारी है।
India reports 8,909 new #COVID19 cases 217 deaths in the last 24 hours. Total number of cases in the country now at 207,615 including 101,497 active cases, 100,303 cured/discharged/migrated and 5,815 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/5x0lByvBNK
— ANI (@ANI) June 3, 2020
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 79 नए मामले सामने आए हैं और 4 मौतें हुई हैं। कुल मामलों की संख्या अब 3279 हो गई है, मौतों का आंकड़ा 68 है।
Andhra Pradesh reports 79 new #COVID19 cases and 4 deaths in the last 24 hours. Total number of cases stand at 3279, death toll is at 68: State COVID19 Nodal Officer pic.twitter.com/JDTtyEvCSZ
— ANI (@ANI) June 3, 2020
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 47 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमित पुलिसकर्मियों की कुल संख्या अब 2,556 हो गई है।
In last 24 hours, 47 police personnel have tested positive for #COVID19. The total number infected Police personnel has reached to 2,556: Maharashtra Police
— ANI (@ANI) June 3, 2020
असम में मिले 111 नए मरीजों के साथ यहां कुल मामलों की संख्या 1672 हो गई है। इसमें से 337 स्वस्थ हुए हैं। चार की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 1328 है।
111 new cases of COVID19 reported till 1.55pm today, taking the total number of positive cases in the state to 1672: Assam Health Minister Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/RHewV8hY8A
— ANI (@ANI) June 3, 2020
राजस्थान में 102 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 9,475 हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 2,766 है, मौतों का आंकड़ा 203 है।
Rajasthan reports 102 new #COVID19 positive cases, taking the total number of cases to 9475. Number of active cases stand at 2766 and death toll is at 203: State Health Department pic.twitter.com/Lu1s1Dz6DF
— ANI (@ANI) June 3, 2020
सबसे प्रभावित 10 देशों में भारत 7वें स्थान पर
विश्व में कोरोना संक्रमण से प्रभावित हुए देशों की सूची में भारत 7वें स्थान पर है। इस सूची में भारत इटली से सिर्फ 25 हजार मामले पीछे है। भारत में मरीजों का रिकवरी रेट 48.31 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 2.8 प्रतिशत। देश के अन्य राज्यों की तुलना में सर्वाधिक कुल 72 हजार 300 मामलों के साथ महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित है। इसके बाद 24 हजार 586 मामलों के साथ तमिलनाडु और 22 हजार 132 मामलों के साथ दिल्ली का स्थान है।
- महाराष्ट्र में ही सबसे अधिक मौतें हुईं हैं। राज्य में महामारी के कारण 2 हजार 465 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद गुजरात, दिल्ली और मध्य प्रदेश में क्रमश: 1 हजार 92, 556 और 364 मौतें हुईं हैं।
- पांच हजार से अधिक मामलों की रिपोर्ट करने वाले राज्य मध्य प्रदेश (8 हजार 420), राजस्थान (9 हजार 373), उत्तर प्रदेश (8 हजार 361) और पश्चिम बंगाल (6 हजार168) शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा, भारत कोविड-19 महामारी के पीक केसेज (अधिक मामलों) से बहुत दूर है। आईसीएमआर (भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद) की अधिकारी निवेदिता गुप्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हम महामारी के पीक (शिखर) से बहुत दूर हैं। बीमारी पर अंकुश लगाने के हमारे निवारक उपाय बहुत प्रभावी हैं और हम अन्य देशों की तुलना में बेहतर स्थिति में हैं। हफ्ते भर में आपको डेटा देखने को मिलेगा। आईसीएमआर के अनुसार, भारत में अब तक 41 लाख 3 हजार 233 टेस्ट किए जा चुके हैं और अकेले पिछले 24 घंटों में 1 लाख 37 हजार 158 नमूनों की जांच की गई है।
Created On :   3 Jun 2020 9:35 AM IST