Coronavirus: भारत में 24 घंटों में 18,139 नए मामले सामने आए और 234 लोगों की मौत हुई

Coronavirus: भारत में 24 घंटों में 18,139 नए मामले सामने आए और 234 लोगों की मौत हुई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) अपना कहर बरपा रहा है, हालांकि इससे बचाव की कोशिशों के बीच वैक्सीन भी कई देशों में निर्मित की जा चुकी है। इनमें भारत भी शामिल है, हालांकि बड़ी राहत की बात यह कि देश में इस वायरस का प्रकोप सर्दी के मौसम में बढ़ने की वजाय घटता नजर आ रहा है। यहां एक महीने में पांचवी बार 24 घंटे में कोविड-19 के 19 हजार से कम नए मामने सामने आए।

बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 18 हजार 139 नए मामले और 234 मौतें दर्ज की गई हैं, जिनके साथ देश में शुक्रवार को संक्रमण के कुल मामले 1 करोड़ 04 लाख 13 हजार 417 हो गए हैं। वहीं संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,50,570 हो गई है।

कोरोना ने दुनियाभर में 18.9 लाख से अधिक लोगों से छीनी जिंदगी

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान कोविड.19 के कुल 18,139 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं बात करें इस महामारी से हुई मौतों की तो 234 लोगों ने दम तोड़ा है। 

कुल आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 04 लाख 13 हजार 417 हो गई है। वहीं संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 50 हजार 570 को पार कर गया है। 

देश में लगातार 18 दिनों से उपचाराधीन मामलों की संख्या तीन लाख से कम है। अभी 2 लाख 25 हजार 449 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.16 प्रतिशत है। भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे।

देश के 736 जिलों में आज कोरोना वैक्सीन का एक साथ ड्राई रन

बात करें देश में सर्वाधिक ग्रसित राज्य की तो महाराष्ट्र अब तक सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है। दर्ज हुए दैनिक नए मामलों में से 79 प्रतिशत मामले 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों, केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के हैं।  

वर्तमान में भारत में लगातार कम दैनिक मामलों का आना जारी है। अब तक 1,00,37,398 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार रिकवरी की दर 96.36 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कहा कि, 7 जनवरी तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 17 करोड़ 93 लाख 36 हजार 364 है, जिनमें 9 लाख 35 हजार 369 नमूने गुरुवार को जांचे गए।

Created On :   8 Jan 2021 4:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story