नौगाम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता के घर पर आतंकी हमला, एक पुलिस कॉन्स्टेबल शहीद
- जम्मू-कश्मीर में निशाने पर नेता
- नौगाम में भाजपा नेता के घर पर आतंकी हमला
- सुरक्षाकर्मी शहीद
- 2 दिन पहले सोपोर में पार्षदों पर फायरिंग हुई थी
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। आतंकियों ने गुरुवार को श्रीनगर में एक वरिष्ठ भाजपा नेता के घर पर हमला किया। इस आतंकवादी हमले में एक पुलिस कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। हमले के तुरंत बाद, पुलिस और सेना के जवानों ने इलाके में सर्च एंड कॉर्डन ऑपरेशन शुरू किया।
जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि बीजेपी नेता अनवर खान के हाउस गार्ड रमीज रज़ा पर हमला होने से वह घायल हो गए। बाद में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान कांस्टेबल ने दम तोड़ दिया। बता दें कि अनवर बारामूला के जिला महासचिव हैं और साथ ही उन्हें कुपवाड़ा का प्रभारी भी बनाया गया है।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सोमवार को आतंकियों ने नगर परिषद के ऑफिस में फायरिंग की थी। हमले में पार्षद रियाज अहमद की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं पार्षद शम्सुद्दीन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। हमले में एक पुलिसकर्मी शफाकत अहमद भी शहीद हुए थे।
Created On :   1 April 2021 2:53 PM IST