12 दिसंबर को कांग्रेस करेगी महंगाई हटाओ रैली का आयोजन 

Congress will organize Dearness Hatao rally on 12th December
12 दिसंबर को कांग्रेस करेगी महंगाई हटाओ रैली का आयोजन 
नई दिल्ली 12 दिसंबर को कांग्रेस करेगी महंगाई हटाओ रैली का आयोजन 
हाईलाइट
  • कांग्रेस करेगी महंगाई हटाओ रैली का आयोजन
  • महंगाई को लेकर विपक्षी दल निशानें पर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर हैं। वहीं कांग्रेस  ने 12 दिसंबर को दिल्ली में ‘महंगाई हटाओ रैली’ का आयोजन करने  फैसला किया हैं। कांग्रेस ने बयान जारी करते हुए कहा है कि महंगाई का विरोध करते हुए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि ‘महंगाई और मूल्य बढोत्तरी’ को लेकर देश का ध्यान आकृष्ट करने के लिए, एक व्यापक ‘‘महंगाई हटाओ रैली’’ की जाएगी।

कांग्रेस ने दी चेतावनी

आपको बता दें कि इस रैली के माध्यम से बीजेपी सरकार को चेतावनी दी जाएगी कि अप्रत्याशित रूप से बढ़ाई गई कीमतों को वापस लिया जाये। कांग्रेस के आगे बयान में कहा, बढ़ती महंगाई ने हर व्यक्ति की कमाई को निगल लिया हैं। परिवार के बजट को बिगाड़ दिया है, देश की जनता सबसे अधिक इस समय पेट्रोल, डीज़ल और रसोई गैस की बढती कीमतों से प्रभावित हैं, इससे खाने-पीने और रोजाना उपयोग की जाने वाली चीज़ों के दाम आसमान छू रहे हैं। 

इतिहास में पहली बार मंहगाई छुई आसमान!

बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने कहा कि शायद यह इतिहास में पहली बार होगा कि टमाटर की कीमतें डीज़ल और पेट्रोल की कीमतों को भी पीछे छोड़ रही हैं।  वहीं भवन निर्माण सामग्री, जैसे लोहा, सीमेंट, और स्टील के दामों पर भी 40 से 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के बडे नेता इस महारैली को संबोधित करेंगे। पार्टी का कहना है कि महंगाई के विरोध में हम अपनी लडाई तब तक जारी रखेंगे, जब तक सरकार हमारी बातों को स्वीकार न ले।

Created On :   26 Nov 2021 10:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story