धारा 370 पर राहुल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा

Congress leader Rahul Gandhi tweets on Jammu-Kashmir reorganization bill 2019
धारा 370 पर राहुल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा
धारा 370 पर राहुल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा
हाईलाइट
  • जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी
  • राहुल गांधी ने बिल को बताया राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा
  • लोकसभा में कांग्रेस ने बिल का किया विरोध

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया है। राहुल गांधी ने राज्यसभा से बिल पास होने के एक दिन बाद यानी मंगलवार को अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है। राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''राष्ट्रीय अखंडता को बनाए रखने के लिए जम्मू-कश्मीर के एक तरफा टुकड़े नहीं किए जा सकते। इसके लिए संविधान को ताक पर रख कर चुने हुए प्रतिनिधियों को जेल में नहीं डाला जा सकता। देश लोगों से बनता है न कि जमीन से। कार्यकारी शक्तियों का दुरुपयोग हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा साबित हो सकता है''

कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार के फैसले का पुरजोर विरोध किया है और राज्यसभा में इस प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया था। राज्यसभा में इस बिल के समर्थन में 125 और विरोध में 61 वोट डाल गए थे। कांग्रेस की ओर से राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने इसे लोकतंत्र के इतिहास का काला दिन बताया था। आज भी लोकसभा में भी सांसद अधीर रंजन, मनीष तिवारी ने इस बिल का विरोध किया। बता दें कि आज बिल लोकसभा में पेश किया जाएगा। जिस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बहस जारी है। 

 

 

Created On :   6 Aug 2019 1:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story