सिद्धू का बीजेपी पर वार, कहा- अब 'काले अंग्रेजों' से देश को निजात दिलाओ
डिजिटल डेस्क, इंदौर। पंजाब के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर विवादित बयान दिया। सिद्धू ने बीजेपी की तुलना "काले अंग्रेज" से की है। मध्य प्रदेश के इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करते हुए नवजोत सिद्धू ने कहा, कांग्रेस देश को आजादी देने वाली पार्टी है। मौलाना आजाद और महात्मा गांधी की पार्टी है। उन्होंने गोरों से आजादी दी थी और अब इंदौर वाले काले अंग्रेजों से इस देश को निजात दिलाओगे। इन चोर चौकीदारों से इस देश को निजात दिलाएंगे।
Punjab Minister and Congress leader Navjot Singh Sidhu in Indore: Congress is the party that gave freedom to the country, it is the party of Maulana Azad Mahatma Gandhi, unhone "goron" se aazadi di thi aur tum Indore walo ab "kale angrezo" se iss desh ko nijaat dilayoge. (10.5) pic.twitter.com/wjsmmfxZxC
— ANI (@ANI) May 11, 2019
सिद्धू ने मोदी सरकार के कार्यकाल में हुए कामकाज को लेकर भी पीएम पर तंज कसते हुए कहा, मोदी जी उस दुल्हन की तरह हैं जो रोटी कम बेलती है और चूड़ियां ज्यादा खनकाती है ताकि मोहल्ले वालों को ये पता चले कि वो काम कर रही है। बस यही हुआ है मोदी सरकार में।
Punjab Minister Congress leader Navjot Singh Sidhu in Indore, MP: Modi Ji uss dulhan ki tarah hain jo roti kum baelti hai aur chudiyaan zada khankati hai taaki mohalle walon ko yeh pata chale ki woh kaam kar rahi hai. Bas yahi hua hai Modi sarkaar mein. pic.twitter.com/WOPJXbMm1x
— ANI (@ANI) May 11, 2019
सिद्धू ने ये भी कहा कि, मैं पीएम मोदी को लायर-इन-चीफ, डिवाइडर-इन-चीफ और अंबानी-अडानी का बिजनेस मैनेजर कहता हूं।
Punjab Minister Congress leader Navjot Singh Sidhu in Indore, MP: I call him Liar-in-Chief, Divider-in-Chief and Business Manager of Ambani and Adani. https://t.co/JLDwq1Bms3
— ANI (@ANI) May 11, 2019
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू लगातार चुनावी मंचों से बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला बोल रहे हैं। 29 अप्रैल को भोपाल में दिग्विजय सिंह के समर्थन में एक रैली के दौरान उन्होंने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा था, "मच्छर को कपड़े पहनाना, हाथी को गोद में झुलाना और तुमसे सच बुलवाना असंभव है नरेंद्र मोदी। 29 अप्रैल को ही मध्य प्रदेश के बैतूल में सिद्धू की सभा के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ताप्ती नदी के जल से कस्बे में शुद्धीकरण कराया था। इसको लेकर सिद्धू ने कहा था, यह विडंबना है बीजेपी पीएम मोदी के नाम पर वोट मांग रही है और मोदी खुद भारतीय सेना और एयर फोर्स के नाम पर वोट मांग रहे हैं।
पहले भी कर चुके हैं विवादित टिप्पणी
हालांकि अपने ही बयानों को लेकर कई बार सिद्धू मुश्किल में पड़ चुके हैं। शुक्रवार को ही पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान के मामले में सिद्धू की मुश्किल बढ़ी। चुनाव आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में उन्हें नया नोटिस दिया। इस नोटिस का उन्हें 24 घंटे के अंदर जवाब देना है। मध्य प्रदेश में एक रैली के दौरान सिद्धू ने राफेल डील में उद्योगपति अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया था। उन्होंने शहीदों की लाशों पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए पीएम को सबसे बड़ा देशद्रोही कहा था।
Created On :   11 May 2019 10:58 AM IST