एंकर रंजन को गाजियाबाद पकड़ने पहुंची सीजी पुलिस , यूपी पुलिस ने किया विरोध

CG Police reached Ghaziabad to catch Anchor Ranjan, UP Police protested
एंकर रंजन को गाजियाबाद पकड़ने पहुंची सीजी पुलिस , यूपी पुलिस ने किया विरोध
खबर पर बवाल एंकर रंजन को गाजियाबाद पकड़ने पहुंची सीजी पुलिस , यूपी पुलिस ने किया विरोध

डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। राहुल गांधी को लेकर गलत टिप्पणी करने वाले जी न्य़ूज एंकर रोहित रंजन को गिरफ्तार करने गाजियाबाद पहुंची छ्त्तीसगढ़ पुलिस और उत्तरप्रदेश पुलिस में आमना सामना हुआ। सुबह सुबह जैसे सीजी पुलिस रंजन को पकड़ने उसके घर पहुंची पत्रकार ने एक ट्वीट कर मदद मांगी। 

न्यूज एंकर रोहित रंजन पर राहुल गांधी के एक बयान को तोड़ मरोड़ कर चलाने का आरोप है। हालांकि इस वीडियो क्लिप पर  टीवी एंकर रोहित रंजन ने  पूरी टीम  की ओर से मानवीय भूल मानते हुए माफी मांग ली।  

रोहित रंजन ने  यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, एसएसपी गाजियाबाद और एडीजी जोन लखनऊ को टैग करते हुए अपने ट्वीट में लिखा " स्थानीय पुलिस को जानकारी दिए बिना छत्तीसगढ़ पुलिस मेरे घर के बाहर मुझे अरेस्ट करने के लिए खड़ी हैं, क्या ये क़ानूनी रूप से  सही हैं" 

गाजियाबाद पुलिस ने ट्वीटर के जरिए मामले की जानकारी होने की बात कही। 

 ट्वीट के बाद राजनीति हलकों में गहमागहमी मच गई। इसके तुरंत बाद हरकत में आई गाजियाबाद पुलिस रंजन के घर पहुंची और मामले में हस्तक्षेप किया।  ट्वीटर वार के बाद सीजी पुलिस का कहना है कि स्थानीय पुलिस को सूचित करने का कोई नियम नहीं हैं। हमारे पास कोर्ट से जारी किया गिरफ्तारी वारंट हैं, गाजियाबाद पुलिस को न्यायालय का सम्मान करते हुए पुलिस जांच में  सहयोग करना चाहिए। आरोपी कोर्ट के समक्ष अपने  बचावी तर्क रखें।  यहां लोकल पुलिस दूसरे राज्य की पुलिस की कार्रवाई में बाधा न डाला।

 

 

Created On :   5 July 2022 12:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story