पेट्रोल-डीजल की कीमत से जुड़ी अच्छी खबर, केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी कम की, अब पेट्रोल 9.5 रूपए और डीजल 7 रूपए होगा सस्ता
- पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क घटा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देश की जनता को राहत देते हुए शनिवार को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाने का फैसला किया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह जानकारी देते हुए कहा कि हम केंद्रीय उत्पाद शुल्क पेट्रोल पर 8 रूपए और डीजल पर 6 रूपए प्रति लीटर की कमी कर रहे हैं। इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रूपए व डीजल की कीमत 7 रूपए कम हो जाएगी। इससे सरकार के ऊपर लगभग ₹ 1 लाख करोड़ प्रति वर्ष का राजस्व का बोझ पड़ेगा। पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कमी के बाद जनता को बड़ी राहत मिलेगी। लगातार पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों के कारण विपक्ष भी केंद्र सरकार पर हमलावर था।
— ANI (@ANI) May 21, 2022
वित्तमंत्री ने कही ये बात
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आज दुनिया मुश्किल दौर से गुजर रही है। भले ही दुनिया कोविड -19 महामारी से उबर रही है लेकिन यूक्रेन संघर्ष ने आपूर्ति श्रृंखला की समस्याओं और विभिन्न सामानों की कमी ला दी है। इसके परिणामस्वरूप बहुत से देशों में मुद्रास्फीति और आर्थिक संकट पैदा हो रहा है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि महामारी के दौरान भी पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत जनता को अनाज बांटे। यह अब दुनिया भर में स्वीकार और सराहा गया है।
वित्तमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जब से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने। गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित है। हमने गरीबों और मध्यम वर्ग की मदद के लिए कई कदम उठाए हैं। जिसके कारण हमारे कार्यकाल के दौरान औसत मुद्रास्फीति पिछली सरकारों की तुलना में कम रही है।
इसके साथ वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस वर्ष, हम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को ₹ 200 प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देंगे। इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी। इससे सालाना लगभग ₹6100 करोड़ का राजस्व प्रभाव पड़ेगा
वित्तमंत्री ने कहा कि मैं सभी राज्य सरकारों, विशेषकर उन राज्यों से, जहां बीते साल नवंबर 2021 के दौरान पेट्रोल व डीजल के दामों में कटौती नहीं की गई थी। उनसे भी इसी तरह की कटौती लागू करने और आम आदमी को राहत देने का आह्वान करना चाहती हूं।
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) May 21, 2022
Created On :   21 May 2022 7:17 PM IST