CAA: पाकिस्तान से 25 दिन के वीजा पर भारत पहुंचे 50 हिंदू परिवार, बोले वापस नहीं जाना चाहते

CAA: पाकिस्तान से 25 दिन के वीजा पर भारत पहुंचे 50 हिंदू परिवार, बोले वापस नहीं जाना चाहते
हाईलाइट
  • गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे अकाली दल के नेता सिरसा
  • नागरिकता मिलने की उम्मीद लेकर पाकिस्तान से भारत आए 50 हिंदू परिवार
  • महिलाओं ने बताया- लड़कियां सड़क पर चल तक नहीं सकतीं

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद पहली बार पाकिस्तान से 50 हिंदू परिवार सोमवार को पंजाब के वाघा-अटारी बॉर्डर के रास्ते भारत पहुंचे। इन हिंदू परिवारों में महिलाएं, छोटे बच्चों के साथ कई युवा ल​ड़कियां भी शामिल हैं। इन परिवारों को इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास से 25 दिन का वीजा मिला है। जानकारी मिली है कि ये परिवार वापस पाकिस्तान नहीं जाना चाहते हैं। सीएए लागू होने के बाद वे भारतीय नागरिकता मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। पाकिस्तान से आने वाले हिंदू यात्रियों में से कुछ लोगों का कहना है कि वे पाकिस्तान में सुरक्षित महसूस नहीं करते। पाक से भारत आए लक्ष्मण दास ने कहा कि "हरिद्वार में पवित्र स्नान करने के बाद, मैं अपने भविष्य के बारे में सोचूंगा। हालांकि, मैं भारत में रहना चाहता हूं।"

 

 

अकाली दल के नेता और दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा सीमा पर धार्मिक उत्पीड़न के कारण पाकिस्तान से भागने का दावा करने वाले चार परिवारों को लिवाने के लिए मौजूद थे। सीमा अधिकारियों ने दावा किया है कि पिछले महीनों की तुलना में पाकिस्तान से आने वाले हिंदुओं की संख्या में भारी इजाफा हुआ है।

भारत की नागरिकता मिलने की उम्मीद
सीमा पार कर भारत आने वाले अधिकांश यात्री सिंध और कराची क्षेत्र के थे। उनमें से कुछ लोग गृहस्थी का सामान लेकर भारत पहुंचे हैं। इन लोगों का कहना है कि वे भारत में ही आश्रय ढूंढेंगे। एक पाकिस्तानी हिंदू ने बताया कि नए नागरिकता कानून के लागू होने के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान में रहने वाले हिंदू भारतीय नागरिकता मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। 

महिलाओं ने बताया- लड़कियां सड़क पर चल तक नहीं सकतीं
पाकिस्तान से लौटने वाले लोगों में से बिना अपना नाम बताए दो अन्य महिलाओं ने बताया कि पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों का अपहरण अब रोज की बात हो गई है और किसी भी परिवार ने कट्टरपंथियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की हिम्मत तक नहीं की। उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान में सुरक्षित महसूस नहीं करते। हमारी लड़कियों को हमेशा डर लगा रहता है कि कोई कट्टरपंथी उनका अपहरण कर लेगा और पुलिस कुछ नहीं करेगी। हमारी लड़कियां आजादी से पाकिस्तान की सड़कों पर चल तक नहीं सकती हैं। 

गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे सिरसा
मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर कहा कि वह पाकिस्तान से भागे हुए चार परिवारों को लिवाने के लिए सीमा पर गए थे। सिरसा ने कहा कि वह मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे और उनसे इन लोगों को भारतीय नागरिकता देने का अनुरोध करेंगे। 

 

Created On :   4 Feb 2020 12:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story