दिल्ली के केएन काटजू मार्ग पर हुए अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

नई दिल्ली दिल्ली के केएन काटजू मार्ग पर हुए अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
हाईलाइट
  • स्थानीय लोगों की तरफ से कोई विरोध नहीं देखा गया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ गुरुवार को यहां दिल्ली के रोहिणी में के.एन. काटजू मार्ग के आसपास के इलाकों में बुलडोजर चला।

अवैध रूप से बनाए गए सभी अस्थायी और स्थायी ढांचे को गिराने के लिए जेसीबी बुलडोजर लगाए गए हैं। विध्वंस अभियान को लेकर स्थानीय लोगों की तरफ से कोई विरोध नहीं देखा गया है।

विध्वंस प्रक्रिया के कारण उत्पन्न होने वाली किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ पुलिस बल भी पर्याप्त संख्या में मौके पर मौजूद है। केएन काटजू मार्ग के फुटपाथ से अस्थाई रूप से बने ढांचों को लोग खुद ही हटाते नजर आए। गौरतलब है कि फुटपाथ यानी सरकारी जमीन पर लोगों ने छोटी-छोटी झोपड़ियां बना रखी थीं।

 

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   12 May 2022 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story