राष्ट्रीय राजधानी के बवाना इलाके में इमारत गिरी, 1 की मौत

Building collapses in national capitals Bawana area, 1 dead
राष्ट्रीय राजधानी के बवाना इलाके में इमारत गिरी, 1 की मौत
नई दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी के बवाना इलाके में इमारत गिरी, 1 की मौत
हाईलाइट
  • दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के बवाना इलाके में शुक्रवार को एक चार मंजिला इमारत गिरने से नौ साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि मलबे में एक व्यक्ति फंसा हुआ है। जेजे कॉलोनी की रहने वाली फातिमा और शहनाज के रूप में पहचानी गई दो महिलाओं को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों खतरे से बाहर हैं।

दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने आईएएनएस को बताया कि घटना के बारे में दोपहर 2.48 बजे के करीब एक फोन आया। जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। पुलिस उपायुक्त (बाहरी, उत्तर) बृजेंद्र कुमार यादव ने कहा कि ढह गई इमारत राजीव रतन आवास योजना का हिस्सा है, जिसमें लगभग 300-400 फ्लैट हैं।

यादव ने आईएएनएस को बताया, तुरंत तीन जेसीबी, एक हाइड्रा और दो एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। घटनास्थल पर अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

 

(आईएएनएस)

Created On :   11 Feb 2022 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story